
खण्डवा//इनरव्हिल क्लब आफ खंडवा स्पार्कल्स खंडवा की आधिकारिक यात्रा भोपाल से आए मंडलाध्यक्ष श्रीमती विभा सिंह जी के द्वारा बड़े उत्साह हर्ष के साथ सम्पन्न हुआ कार्यक्रम दीपमाला पांडेय कीअध्यक्षता मे कार्यक्रम की शुरुआत सचिव मोना थापक द्दारा इनव्हील प्रार्थना से की गई दीप प्रज्वलित मुख्य अतिथि भोपाल से हमारी मंडलाध्यक्ष श्रीमति विभा सिंह जी ने एवं अध्यक्ष दीपमाला पांडेय के साथ पदाधिकारीयों ने किया
स्वागत नृत्य आकांक्षा शुक्ला ने किया मुख्य अतिथि एवं पीडीसी रीता वर्मा जी का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया
अध्यक्ष दीपमाला पांडे जी ने अपना स्वागत उद्वोधन किया क्लब की प्रमुख्य जानकारी दी सभी पदाधिकारि सचिव मोना थापक कोषाध्यक्ष सुदीपा पाराशर iso मीरा व्यास ने अपनी रिपोर्ट दी एडिटर दुर्गा वाघमारे ने समर्पण पुस्तक का विमोचन कराया रीता वर्मा ने अपने उद्बोधन में क्लब के सदस्यों के कार्यों की सराहना की और उन्होंने बताया कि जिस प्रकार इस वर्ष की थीम स्टेप अप है उसका पालन करते हुए स्पार्कल्स कदम आगे बढ़ाते हुए निरंतर ऊंचाइयों को छू रहा है
मुख्य अतिथि का परिचय विस्तार से क्लब की संस्थापक डा, पिंकी राठौर ने दिया , श्रीमती विभा सिंह जी ने अपने उद्बोधन में स्पार्कल के अध्यक्ष दीपमाला पांडे एवं उनके समस्त पदाधिकारी सदस्यों को अत्यधिक ऊर्जावान एवं कर्मठ संबोधित किया और 50 से ज्यादा सदस्यों की संख्या इस वर्ष हो गई है इसके लिए बधाइयां दी कार्यक्रम का संचालन सीमा तिवारी एवं आभार उपाध्यक्ष मोनिका शर्मा द्वारा किया गया साथ ही पूर्व मंडलाध्यक्ष रीता वर्मा ,मंडलउपाध्यक्ष आरती जैन ,पुर्व मंडलाध्यक्ष बीना शाह ,एवं स्पार्कल क्लब की संस्थापक , पूर्व अध्यक्ष ज्योती दुवे,पूर्व अध्यक्ष रविन्दर सलुजा ,पूर्व अध्यक्ष संगीता जैन के साथ मनोरमा तिवारी,अनीता पाराशर,राखी शुक्ला, सीमा भट्ट वंदना गुप्ता ,भावना महोदय,सोनिया उपाध्याय,मीना गिरी,जोशना चोधरी,आकांक्षा शुक्ला,कविता घिया,वंदना सोनी,डिंपल चौरसिया,रेखा चतुर्वेदी,नेहा मिश्रा दीप्ति थापक पिंकी दीक्षित ममता भटेले अनीता चौहान सुषमा गढ़वाल प्रतिमा अरोरा आदिजन थे।












