
लाडली बहना योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा राशि अंतरण कार्यक्रम
डिंडौरी : 12 अक्टूबर, 2025
मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव द्वारा आज लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत प्रदेशभर की बहनों को राशि अंतरण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर के मार्गदर्शन में सूचना प्रसारण केन्द्र डिंडौरी में लाइव प्रसारण देखा गया। जिसमें जिले की कुल 1,31,226 लाडली बहनों के खातों में लगभग 19 करोड़ 57 लाख रूपए की राशि का अंतरण किया गया।
इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण श्योपुर जिले से किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बहनों से संवाद कर योजना के महत्व पर प्रकाश डाला।
जिले के सभी ग्राम पंचायतों, आंगनवाड़ी केंद्रों, जनपद कार्यालयों तथा विकासखंड मुख्यालयों पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें, जनप्रतिनिधियों, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों सहित ग्रामीण जनों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने भी मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना से उन्हें आत्मनिर्भरता और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में नई ऊर्जा प्राप्त हुई है।
लाइव प्रसारण कार्यक्रम में स्वयं कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, उपाध्यक्ष श्रीमती सारिका नायक, पार्षद श्रीमती रूपाली जैन, महिला बाल विकास अधिकारी श्री श्याम सिंगौर, जनसंपर्क अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं भारी संख्या में लाड़ली बहनें उपस्थित रहे।













