ग्राम पंचायत गिरधर पुर के मजरा कमला पुर में शिक्षक का आना जाना भले ही लेट होता है, यह विषय तो था ही पर साफ सफाई व्यवस्था में भी बड़ी संख्या में लापरवाही बरतने की भी शिकायत अब जोरो पर है, आप को बता दें कि विद्यालय परिसर में फैली हुई गंदगी से किसी व्यक्ति या अभिभावक को कुछ भी लेना देना नहीं है, स्कूल से निकली हुई गंदगी के ढेर विद्यालय गेट पर ही लगा दिए जाते है, आए दिन विद्यालय में शिक्ष को की मनमानी फिर से चर्म पर है, विद्यालय में शौचलय में साफ सफाई /सीट चोक व्यवस्था में भी लापरवाही बरतने का आरोप है, अभी कुछ दिनों पहले गिरधरपुर
विद्यालय की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था पर जिम्मेदारों द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया










मेरी आईडी चालू है पर खबर पब्लिश नही हो रही