
सुरेन्द्र दुबे व्यूरो चीफ धार, 2 अक्टूबर 25 ।
आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत धार ज़िले में गांधी जयंती (2 अक्टूबर) के अवसर पर 13 विकासखण्ड के चयनित 802 ग्राम में विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई जिसमें आदि कर्मयोगी अभियान पर प्रकाश डाला गया। आदि कर्मयोगी अभियान जीवन की सेवा, समर्पण एवं समन्वय की भावना को संवर्धित करता है एवं परिवर्तनकारी राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास के आह्वान को साकार करता है। यह अभियान आदिवासियों, वनवासी, प्रकृति से जुड़े लोगों एवं छोटे आधुनिक विभाग की मदद करता है। धार ज़िले में चयनित सभी ग्रामों (802 ग्राम) समूहों में आयोजित विशेष ग्रामसभा में विशेष कार्यक्रम का आयोजित किया गया तथा हर आदि कर्मयोगी, आदि साथी, आदि सहयोगी, आदि विद्यार्थी के माध्यम से अभियान को पूर्ण करने का संकल्प लिया गया। अभियान के तहत प्रत्येक चयनित गाँव में आदि सेवा केंद्र की स्थापना की गई है ताकि हर एक परिवार तक सरकारी सेवाएँ पहुँच सके और गाँव आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बन सके। आदि सेवा पर्व (17 से 2 अक्टूबर 2025) अंतर्गत आज दिनांक 2 अक्टूबर 2025 को ग्राम दिलमीपिपूरा विकासखण्ड धार में विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई जिसमें श्री प्रदीप कुमार धीमा (एडीशनल कमिश्नर वेस्ट, नई दिल्ली एवं ज़िला प्रभारी आदि कर्मयोगी अभियान, ज़िला धार) तथा ज़िला नोडल अधिकारी (आदि कर्मयोगी अभियान) ज़िला धार श्री अभिषेक चौधरी (आई.ए.एस.) की उपस्थिति में दिलमीपिपूरा के उपरांत आयोजन में गांधी जयंती के अवसर पर गाँधीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर ग्रामसभा प्रारंभ की गई गतिविधियों के स्यादवाद पश्चात ग्राम पंचायत सचिव द्वारा आदि कर्मयोगी अभियान एवं विशेष ग्राम सभा के एजेंडा पर बिन्दुवार प्रकाश डाला गया तथा, ग्राम की विस्तृत जानकारी के साथ ग्राम पंचायतों में रहने का कष्ट करने एवं आदि कर्मयोगी अभियान में ग्राम विकास योजना (विलेज वर्क बुक) में सम्मिलित किये जाने वाले कार्यों को
ग्राम सभा में अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया।श्री चौधरी द्वारा ग्रामीणों से ग्राम की समस्याओं पर चर्चा की गई एवं विज़न 2030 के तहत चलाए गए तरीके से समस्याओं के निराकरण के लिए कहा गया। आदि सेवा पर्व (17 से 2 अक्टूबर 2025) के दौरान ग्राम में हितग्राही मूलक कार्यों (आधार कार्ड/अनुमान कार्ड/जाति प्रमाण पत्र/पीएचई कार्ड/ई-कार्ड) आदि योजनाओं पर भी बिन्दुवार चर्चा की गई एवं संवर्धित लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये गये। ग्रामसभा में उपस्थित महिलाएँ एवं ग्रामीणों से भी चर्चा की जाकर गाँव में गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु शिक्षा/स्वास्थ्य/जल एवं अन्य विकास हेतु किये जाने वाले कार्यों पर ग्रामीणों के विचार जाने एवं विलेज वर्कबुक में सम्मिलित करवाया तथा विशेष ग्रामसभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा विलेज वर्कबुक का अनुमोदन किया गया। तत्पश्चात ग्रामसभा में नशा मुक्ति एवं स्वच्छता संबंधी शपथ ग्रामीणों को दिलाई गई।