
धर्म की नगरी छपारा में शंकर मढ़िया में श्री सार्वर्जानक दुर्गात्सव समिति नशंकर मढ़िया,छपारा जिला सिवनी म.प्र. में आज दिनांक 28 सितम्बर 2025 को स्थानीय मातृ शक्तियों द्वारा देवीय शक्ति आराधना के महान पर्व पर मातारानी के प्रांगण में अंखड सौभाग्य के प्रतीक सुहागले कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें भारी संख्या में नारी शक्ति ने लाल परिधान आभूषण द्वारा श्रृंगार कर, मेंहदी माहुर रचाकर सक्रिय रुप से सहभागी हुई तथा मातारानी के गीतों के थाप पर बहुत ही शानदार गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। महिलाओं के इस अनूठे कार्यक्रम की सर्वत्र सराहना की जा रही हैं।