ताज़ा ख़बरें

खंडवा विधायक ने खंडवा मुंदी सड़क मार्ग कार्य शीघ्र शुरू हो इस हेतु मुख्यमंत्री से की मुलाकात।

खास खबर

खंडवा विधायक ने खंडवा मुंदी सड़क मार्ग कार्य शीघ्र शुरू हो इस हेतु मुख्यमंत्री से की मुलाकात।

विधायक ने किसानो की फसल नुकसानी का मुवावजा एवं पर्याप्त खाद उपलब्ध करवाने हेतु मुख्यमंत्री को पत्र भी सोंपा।

खंडवा। खंडवा विधायक कंचन मुकेश तन्वे ने मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात कर महत्वपूर्ण रूप से खंडवा से मुंदी सड़क मार्ग निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो अनुरोध किया। साथ ही किसानो की फसल नुकसानी का मुवावजा व रबी की फसल हेतु पर्याप्त खाद व उत्तम गुणवत्ता के बिज की समय पर उपलब्धता बाबत को लेकर पत्र सोंपा। पत्र में कहा गया कि मेरी विधान सभा खंडवा कृषि आधारित क्षेत्र है एवं किसानो की आय का एक मात्र श्रोत भी कृषि है, वर्तमान सोयाबीन फसल अनियमित वर्षा व ख़राब मौसम के चलते ख़राब हो जाने से किसानो के समक्ष जीवन निर्वाहन एवं आर्थिक बोझ की समस्या उत्पन्न हो गई है जिसके चलते किसानो व किसान संगठनो द्वारा फसल नुकसानी के सर्वे व मुवावजा राशी के शीघ्र भुगतान हेतु मांग की है जो की न्यायोचित है। तथा खंडवा जिला खाद का रेक पॉइंट होने के बाद भी किसानो को खाद की कमी से जूझना पड़ रहा है, अतः माननीय जी से सविनय निवेदन है की किसानो की फसल नुकसानी का सर्वेक्षण व मुवावजा भुगतान तत्काल किये जाने सम्बन्धी व रबी की फसल हेतु पर्याप्त खाद व उत्तम गुणवत्ता के बिज की समय पर उपलब्धता हेतु निर्देश विभाग को जारी करने का कष्ट करे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!