ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती में ब्रांज एवं प्रदेश स्तरीय कुश्ती में दो गोल्ड मेडल प्राप्त कर पहलवानो ने खंडवा का नाम रोशन किया।

खास खबर

राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती में ब्रांज एवं प्रदेश स्तरीय कुश्ती में दो गोल्ड मेडल प्राप्त कर पहलवानो ने खंडवा का नाम रोशन किया।

खंडवा। राज्य स्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता अंडर 17 एवं अंडर-19 पुरुष एवं महिला वर्ग की कुश्तियां का आयोजन सीहोर में आयोजित किया जा रहा है जिसमें इंदौर संभाग से खंडवा जिले की पहलवानों ने दो गोल्ड व एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि जय श्री वर्मा प्रथम स्थान, नंदिनी वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं टिया कंठ ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर इंदौर संभाग व खंडवा जिले का नाम रोशन किया है। कुश्ती के क्षेत्र में हमारा जिला कुश्ती का हब बनता जा रहा है। कुश्ती में यहां युवाओं के साथ युवतियां भी कुश्ती प्रतियोगिताओं में भाग लेकर खंडवा का नाम देश विदेश में रोशन कर रही है। कुछ दिन पूर्व ही रांची में आयोजित अंडर 23 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में खंडवा बोरगांव खुर्द की पहलवान 50 किलोग्राम में माधुरी पटेल ने ब्रांच मेटल जीतकर जिला एंव प्रदेश का नाम रोशन किया। इन उपलब्धि पर मध्य प्रदेश कुश्ती संघ उपाध्यक्ष मंगल यादव, सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, महापौर अमृता अमर यादव, विधायक कंचन तनवे, गुरु हीरालाल यादव,प्रवक्ता सुनील जैन, सचिव जिला कुश्ती संघ राजेंद्र पांजरे, ऋषि सोनकर, जगदीश पटेल,आसिफ खान, भोला यादव, मुन्ना यादव,रूपा यादव,विजय यादव राजू यादव पन्ना यादव बाला यादव,धर्मेंद्र पांजरे,दिनेश पटेल, गोविंद पहलवान दशरथ पटेल, अमित कंठ, प्रकाश पटेल, संदीप वर्मा, सुनील शर्मा, महेंद्र वर्मा,रवि हिंडौन,विजय हिंडोन, संदीप वाघ,नितिन शिंदे, राहुल यादव, सरपंच अकरम मंसूरी, तपन डोंगरे, शाहिद उद्दीन, असलम कुरैशी आदि ने हर्ष व्यक्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!