
सेवा पखवाड़े के तहत पुलिस लाइन में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
खंडवा, 23 सितम्बर 2025 
जिला खंडवा में सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को समाज में पहले उतना अधिक महत्व नहीं दिया जाता था, और सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए बच्चों से कहा जाता था। लेकिन अब पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी महत्व बढ़ा है। अब हमारे देश के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी गोल्ड मेडल जीत रहे हैं। उन्होंने स्थानीय खिलाड़ियों से कहा कि खेलकूद के क्षेत्र में आगे बढ़ें, इसके लिए उन्हें हर संभव मदद की जाएगी। कार्यक्रम में पंधाना विधायक श्रीमती छाया मोरे, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा के अलावा नगर निगम अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा, श्री धर्मेंद्र बजाज और श्री हरीश कोटवाले सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
सांसद श्री पाटिल ने इस अवसर पर बताया कि सेवा पखवाड़े के तहत रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं, साथ ही स्वच्छता के लिए श्रमदान और पौधारोपण जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा सेवा पखवाड़े के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद जरूरी है। सांसद श्री पाटिल ने इस अवसर पर कहा कि “सांसद खेल महोत्सव” के लिए इन दिनों पंजीयन जारी हैं। अब तक 41000 खिलाड़ी अपना पंजीयन करवा चुके हैं। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों से कहा कि वे भी अपना पंजीयन करवा लें। सांसद श्री पाटिल ने कहा कि खेल में हार जीत का कोई महत्व नहीं होता है, बल्कि खेल को खेल भावना से खेलने का महत्व होता है। सांसद श्री पाटिल ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और हारे हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
पंधाना विधायक श्रीमती मोरे ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों के खेलकूद के लिए वे विधायक निधि से खिलाड़ियों को हर संभव मदद उपलब्ध कराएंगी।
कार्यक्रम में युवा खिलाड़ियों को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को सही कोच एवं मार्गदर्शन मिले तो अच्छी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं एवं देश के लिये मेडल जीत सकते हैं एवं अपना कैरियर बना सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेंद्र तारणेकर ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोशी ने किया।
इस अवसर पर जिन खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया उनमें 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में पुनासा के विजय यादव प्रथम, खालवा के बलराम कास्दे द्वितीय तथा पुनासा के राज दागोरे तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह बालिका वर्ग में छैगांवमाखन की श्रुति पटेल प्रथम, खंडवा की सिमरन पटेल द्वितीय तथा पंधाना की अंतिम पटेल तृतीय स्थान पर रही। कबड्डी बालिका वर्ग में खंडवा कबड्डी संघ की टीम प्रथम, सरस्वती शिशु मंदिर कल्याणगंज की टीम द्वितीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में खंडवा कबड्डी संघ की टीम प्रथम तथा छैगांवमाखन की टीम द्वितीय स्थान पर रही। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में हरसूद की टीम प्रथम, पुनासा की टीम द्वितीय स्थान पर रही, जबकि बालिका वर्ग में वॉलीबॉल में प्रथम खंडवा की टीम रही तथा द्वितीय स्थान पर पुनासा की टीम रही। इसके अलावा 400 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में प्रथम प्रीति पटेल छैगांवमाखन रही, जबकि द्वितीय स्थान पर खंडवा की रोशनी गोलकर तथा तृतीय स्थान पर यशिका कलमे रही। बालक वर्ग में 400 मीटर दौड़ में खंडवा के धर्मेंद्र राठौर प्रथम स्थान पर रहे, जबकि द्वितीय स्थान पर खालवा के रोहित तथा तृतीय स्थान पर खंडवा के गजराज रहे।












