ताज़ा ख़बरें

ओल्ड स्टार और निमाड़ फुटबॉल क्लब ने अपने मैच जीतकर फाइनल में।

खास खबर

ओल्ड स्टार और निमाड़ फुटबॉल क्लब ने अपने मैच जीतकर फाइनल में।

खंडवा में निमाड़ फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में जिला स्तरीय फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। खंडवा के गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में चल रहे टूर्नामेंट में मंगलवार दो सेमीफाइनल खेले गए। निमाड़ फुटबॉल क्लब के मिडिया प्रभारी शेख रेहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया था जिसमें से 4 टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। सचिव कृष्णा बंसल ने बताया कि आज खेले गए सेमीफाइनल में ओल्ड स्टार और निमाड़ फुटबॉल क्लब ने अपने मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है। अध्यक्ष आशीष चटकेले ने कहा कि आज हुए मुकाबले में आज का पहला सेमीफाइनल निमाड़ फुटबॉल क्लब फ्रेंड्स क्लब के मध्य हुआ जिसमें निमाड़ फुटबॉल क्लब 3/1 से जीता और दूसरा मैच ओल्ड स्टार क्लब सुपर जेंट्स क्लब के मध्य हुआ ओल्ड स्टार क्लब 4/0 से जीता आज आए हुए अतिथियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी। वरिष्ठ पत्रकार संजय राठी और शेख शकील ने फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए निमाड़ फुटबॉल क्लब को बधाई दी और सभी खिलाड़ियों को आशीष वचन कहकर उनका हौंसला बढ़ाया। आज मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार संजय राठी , पत्रकार शेख शकील , सागर पटेल , तुलसी पटेल , दीपक सोलंकी , नवीन सेठ , मनीष डाले मैच रेफरी सूरज सूरज रायकवार पंकज श्रेयांश,रेफरी आमीन मंसूरी में राहुल अजनार काजले चंदन गायकर थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!