ताज़ा ख़बरें

रविवार रात्रि में यूपी गोरखपुर बस्ती के एक परिवार के साथ हुई बड़ी दुखद घटना।

खास खबर

रविवार रात्रि में यूपी गोरखपुर बस्ती के एक परिवार के साथ हुई बड़ी दुखद घटना।

गोरखपुर से मुंबई ट्रेन में जा रहे परिवार के मुखिया आशीष धारिया की खंडवा मैं हो गई मौत।

खंडवा के समाजसेवियों ने मदद करते हुए करवाया अंतिम संस्कार एवं परिवार को भेजा गोरखपुर वापस।

खंडवा। रविवार रात्रि को एक दुखद घटना यूपी के गोरखपुर बस्ती जिले में रहने वाले आशीष धारिया के साथ गठित हो गई जो अपनी पत्नी बबली अपनी 14 वर्षीय पुत्री एवं 12 वर्षीय पुत्र के साथ गोरखपुर से कामकाज के सिलसिले में मुंबई जा रहे थे। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि रविवार रात्रि लगभग 10:00 बजे खंडवा स्टेशन पर आशीष धारिया अपने बच्चों पत्नी के लिए भोजन लेने खंडवा प्लेटफार्म पर उतरे भोजन लेकर बच्चों को दिया तभी उन्हें ट्रेन में ही चक्कर आ गए और वह गिर पड़े तत्काल रेलवे पुलिस एवं संबंधित डॉक्टर द्वारा उन्हें खंडवा स्टेशन पर उतार कर जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था और उनका निधन हो गया। स्वर्गीय आशीष धारिया उनकी पत्नी बबली एवं पुत्र पुत्री का रो रो कर बुरा हाल हो गया क्योंकि परिवार का मुखिया ही साथ छोड़ गया।लेकिन इस दादा जी की नगरी में ऐसे संकट के समय दादाजी ने स्वयं सेवाधारी को भेज देते हैं और पूरे 24 घंटे तक समाजसेवी ने अपने-अपने तरीके से उनकी सेवा की। सुनील जैन ने बताया कि सोमवार सुबह स्वर्गीय आशीष धारिया का पोस्टमार्टम 1:00 बजे हुआ परिजनों एवं उपस्थित परिवार द्वारा कहा गया कि हमारी स्थिति शव को गोरखपुर ले जाने की नहीं है अतः उनका अंतिम संस्कार खंडवा में ही कर दिया जाए खंडवा के समाज सेवीयों ने जैसा उन्होंने कहा शाम 4:30 राजा हरिश्चंद्र मुक्तिधाम के पास स्वर्गीय आशीष धारिया का अंतिम संस्कार उनके परिजनों की उपस्थिति में किया गया साथ ही समाज सेवीयो द्वारा जो भी सहयोग आर्थिक रूप से करना था परिवार को किया। अंतिम संस्कार के बाद पूरे परिवार को लगभग रात्रि 8:00 बजे गोदाम एक्सप्रेस से गोरखपुर के लिए रवाना किया। समाजसेवी सुनील जैैन ने बताया कि पीड़ित परिवार का मददगार के रूप में सहयोग आशीष चटकेले, नागेश बालंजकर, मुबारीक पटेल,नारायण बाहेती, सुनील जैन,सेंट्रल रेलवे के सलाहकार समिति सदस्य मनोज सोनी, प्रधान आरक्षक रेलवे गणेश भाई अस्पताल विभाग, रेलवे विभाग, पत्रकार साथी अनूप खुराना,प्रशांत शर्मा, हरेंद्र ठाकुर,महेश पांडे, हर्षा ठाकुर नितिन झवर के साथ ही खंडवा के कई साथी जिन्होंने आर्थिक मदद भी परिवार की। गोरखपुर रवाना होने के पूर्व मृतक की पत्नी बबली ने दुखद घटना में सहयोग प्रदान करने के लिए खंडवा वासीयो को धन्यवाद दिया और और कहां की हमारा पूरा परिवार आपका शुक्रगुजार रहेगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!