ताज़ा ख़बरें

*सेवा पखवाड़ा अंतर्गत वॉल पेंटिंग अभियान सम्पन्न*

खास खबर

*सेवा पखवाड़ा अंतर्गत वॉल पेंटिंग अभियान सम्पन्न*

खण्डवा//स्वच्छता ही सेवा अभियान, जो 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक नगर निगम खंडवा द्वारा चलाया जा रहा है, के अंतर्गत वॉल पेंटिंग अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में कला महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और अपनी कलात्मक प्रतिभा के माध्यम से स्वच्छता का संदेश समाज तक पहुँचाया।

*एस.एन. कॉलेज की दीवार पर सजी स्वच्छता चित्रकारी*
अभियान के अंतर्गत एस.एन. कॉलेज की दीवार पर विद्यार्थियों ने स्वच्छता पर आधारित बेहद सुंदर और आकर्षक चित्र बनाए। इन चित्रों में स्वच्छ वातावरण, कचरा प्रबंधन और नागरिक जिम्मेदारी का संदेश दिया गया, जिसे देखकर आमजन को भी प्रेरणा प्राप्त हो सके।

*महापौर ने की सहभागिता एवं सराहना*
इस अवसर पर महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने भी स्वयं वॉल पेंटिंग में भाग लेते हुए छात्रों का उत्साह बढ़ाया। महापौर ने बच्चों द्वारा बनाई गई रचनात्मक चित्रकारी की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल शहर को सुंदर बनाती हैं, बल्कि नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करती हैं।

*शिक्षकों के मार्गदर्शन में सजीव चित्रण*
विद्यार्थियों ने यह चित्रकारी शबनम मैडम एवं नरेश सुरवे सर के नेतृत्व में पूरी की। उनके मार्गदर्शन में छात्रों ने समाज को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने का जीवंत संदेश प्रस्तुत किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!