उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंधार्मिकमेरठ

नगर पंचायत हस्तिनापुर की अध्यक्षा श्री मती सुधा खटीक जी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करके फीता काटकर श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ किया

हस्तिनापुर में रामलीला का भव्य शुभारंभ: नारद मोह के मंचन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध 

 

हस्तिनापुर, सोमवार को नवरात्रि के पावन पर्व पर, हस्तिनापुर के रामलीला मैदान में श्री रामलीला मंचन का विधिवत शुभारंभ किया गया। नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सुधा खटीक ने फीता काटकर और विधि-विधान से पूजा-अर्चना करके इस भव्य आयोजन की शुरुआत की।

मंचन के शुभारंभ से पहले, दिन में 108 वर्ग मीटर के एक विशाल हॉल का शिलान्यास भी किया गया। यह नया हॉल भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगा, जिससे सभी आयोजन और भी सुगमता से संपन्न हो सकेंगे।

नारद मोह का मनमोहक मंचन

मंचन के पहले दिन, वृंदावन मथुरा से आई श्री गोदा रंगनाथ आदर्श रामलीला संस्था के कलाकारों ने ‘नारद मोह’ का अद्भुत मंचन प्रस्तुत किया। कथा में दिखाया गया कि नारद मुनि की कठोर तपस्या से स्वर्गलोक का सिंहासन डगमगाने लगता है, जिससे भयभीत होकर इंद्रदेव उनकी तपस्या भंग करने के लिए अप्सराओं और कामदेव को भेजते हैं। हालांकि, वे अपने प्रयास में विफल रहते हैं।

Oplus_131072

इस शुभ अवसर पर, श्री रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी, नगर के गणमान्य नागरिक और समाजसेवकों सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

श्री रामलीला कमेटी, हस्तिनापुर के पदाधिकारी मुख्य रूप से

 

 * श्री हरीश ललित (श्री बांके बिहारी ट्रेडिंग कम्पनी)

 * श्री बाल मुकुन्द बत्रा (व्यापार संघ अध्यक्ष)

 * श्री अनुज शर्मा (पूर्व प्रधानाचार्य)

 * श्री गौरव गुर्जर

अध्यक्ष

 * श्री सुनील कालरा

महामंत्री

 * श्री सुभाष गबरानी (बिट्टू)

 * श्री दर्शन भारद्वाज

 * श्री नीरज कामदार

 * श्री मुकेश ठाकुर

मीडिया प्रभारी

 * श्री जे. पी. बैंसला

 * श्री बॉबी चौधरी

वरिष्ठ उपाध्यक्ष

 * श्री सुशील यादव

 * श्री अशोक जुनेजा

 * श्री सुशील अरोरा

 * श्री राजीव चौधरी

उपाध्यक्ष

 * श्री हरविन्द्र छाबड़ा

 * श्री मदन छाबड़ा

 * श्री विक्की छाबड़ा

 * श्री राजू नारंग

 * श्री सागर चौधरी

 * श्री पवनीश चौधरी

 * श्री गुलशन खट्टर

 * श्री देवेन्द्र चौधरी

 * श्री सुजीत चौधरी

 * श्री विक्रम चौधरी

 * श्री ओमप्रकाश पपनेजा

 * श्री बालेश्वर प्रधान

 * श्री पंकज फौजी

 * श्री अनुराग फौजी

 * श्री गोपाल कुकरेजा

 * श्री गोपाल सोनी

 * श्री संजय मनचंदा

 * श्री भावेश फौजी

मंत्री

 * श्री सुरेन्द्र नारंग (किम्मा)

 * स. हरेन्द्र सिंह (निक्कू)

 * श्री हनी बत्रा

 * श्री अरिहन्त सैनी

 * श्री अंकित चौधरी

 * श्री शुभम बत्रा

कार्यक्रम संयोजक

 * श्री मुनीश मेहता

 * श्री शेट्टी शर्मा

मंच व्यवस्थापक

 * श्री अमर बहादुर

 * श्री अरविन्द कुमार (बिन्नू)

 * श्री रविन्द्र आचार्य

फील्ड व्यवस्थापक

 * श्री विशाल प्रजापति

 * श्री सचिन प्रजापति

 * श्री ठाकुर अमनपाल

पदाधिकारियो  में उत्साह देखने को मिला। मंचन की भव्यता और कलाकारों के शानदार प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया। ओस ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों से हमारी संस्कृति और परंपराएं जीवित रहती हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!