उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंधार्मिकमेरठ

मेरठ के राठौड़ खुर्द में राम बारात का आयोजनः राज्य मंत्री ने किया शुभारंभ, गांव की गलियों में निकली शोभायात्रा

 

राम बारात: भक्ति और भाईचारे का अनूठा संगम
रविवार को गांव में एक भव्य राम बारात का आयोजन किया गया, जिसने पूरे गांव को भक्ति और उल्लास के रंग में रंग दिया। रामलीला ग्राउंड से शुरू हुई यह बारात ढोल-नगाड़ों और जय श्रीराम के नारों के साथ गांव की हर गली से गुजरी। इस दौरान, ग्रामीणों ने फूलों की बारिश कर और दीप जलाकर बारात का भव्य स्वागत किया। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस खुशी को साझा किया, जिससे पूरे वातावरण में एक उत्सव जैसा माहौल बन गया।
इस पावन कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने फीता काटकर किया। उन्होंने रामायण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान राम के आदर्श हमें जीवन जीने की सही दिशा दिखाते हैं और समाज में मर्यादा तथा सत्य की नींव को मजबूत करते हैं।
बारात का समापन सनातन धर्म मंदिर राठौड़ा खुर्द में हुआ, जहाँ विशेष पूजा-अर्चना की गई। मंत्री खटीक ने ग्रामीणों के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान, “जय श्रीराम” के उद्घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा।
इस सफल आयोजन में सतीश कुमार बवेजा, नरेंद्र बवेजा, राजीव गांधी, संजय गांधी, अरविंद नारंग, विपिन छाबड़ा और सचिन चुघ जैसे कई प्रमुख लोगों का सराहनीय योगदान रहा। गांववासियों ने इस तरह के धार्मिक आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि ये हमारी संस्कृति को जीवित रखने के साथ-साथ समाज में आपसी भाईचारे और सद्भाव को भी बढ़ाते हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!