ताज़ा ख़बरें

विधायक छाया मोरे ने खाद घोटाले की जाँच और विकास कार्यों की स्वीकृति की माँग रखी

खास खबर

विधायक छाया मोरे ने खाद घोटाले की जाँच और विकास कार्यों की स्वीकृति की माँग रखी

खंडवा। चुनाव में चुने गए निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का दायित्व होता है कि अपने क्षेत्र के विकास के साथ अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निराकरण करना। साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाना। सोमवार को इंदौर संभागीय समीक्षा बैठक में पंधाना विधायक छाया गोविंद मोरे ने जिले की समस्याओं और विकास कार्यों को गंभीरता से रखते हुए अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन को कई माँग पत्र सौंपे। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया की पंधाना विधानसभा क्षेत्र की विधायक छाया मोरे द्वारा विधानसभा के क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं साथ ही जनहित के मुद्दों को भोपाल में अधिकारियों मंत्रियों एवं मुख्यमंत्री तक अपनी बात रखी जा रही है। सोमवार को आयोजित संभागीय बैठक में बैठक में उच्च शिक्षा एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग भोपाल के अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन मौजूद रहे।विधायक मोरे ने सबसे पहले खंडवा जिले में हुए खाद घोटाले की राज्य स्तरीय जाँच की माँग की। साथ ही खंडवा–दुल्हार सड़क अनुबंध को शीघ्र पूरा करवाने पर जोर दिया। उन्होंने पंधाना क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की स्वीकृति शीघ्र देने का अनुरोध किया। प्रवक्ता सुनीलजैन ने बताया कि बैठक मे विधायक द्वारा रखी गई प्रमुख माँगें जिसमें आदिम जाति कल्याण विभाग: माता शबरी कन्या शिक्षा परिसर का कार्य शुरू करवाना।
राजस्व विभाग: तहसील पंधाना, छैगांव माखन और सिंगोट को सूखा प्रभावित घोषित करना, अर्दलिया जलाशय में पानी न आने की समस्या पर ध्यान।
पशुपालन व डेयरी विभाग: ग्राम पंचायत काकड़िया (छैगांव माखन) में गौ-अभयारण्य और गौ-आधारित उद्योग।
सामान्य प्रशासन विभाग: सिंगोट में नवीन जनपद पंचायत की स्वीकृति और कर्मचारियों के लिए आवासीय परिसर।
तकनीकी शिक्षा विभाग: पंधाना पॉलिटेक्निक कॉलेज और सिंगोट आईटीआई की स्थापना।
लोक निर्माण विभाग: भामगाँव, रूपखेड़ी, खुरगाँव जैसे बड़े गाँवों में बस स्टैण्ड और इन्क्वायरी दफ़्तर।
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग: सौर ऊर्जा प्लांट लगाने की योजना।
उद्योग विभाग: रेलवे कोच रिपेयरिंग वर्कशॉप की स्थापना।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग: पंधाना में मिनी स्टेडियम और सतरूद्रेश्वर स्टेडियम।
ग्रामीण विकास विभाग: क्षेत्र के गाँवों में सामुदायिक भवन।
जल संसाधन विभाग: नहरों का पुनर्निर्माण, पंधाना नगर परिषद का जलसंकट दूर करना और 12 गाँवों को पाइपलाइन से पानी जोड़ना।
विधायक छाया मोरे ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए लंबे समय से मैं कार्यों की मांग रही है, इसलिए विभागों को गंभीरता से स्वीकृति देकर जल्द कार्य प्रारंभ करना चाहिए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!