ताज़ा ख़बरें

*/_सिंधी समाज द्वारा इस वर्ष भी अस्थाई कुंड में दीप विसर्जन की व्यवस्था/_*

खास खबर

*/_सिंधी समाज द्वारा इस वर्ष भी अस्थाई कुंड में दीप विसर्जन की व्यवस्था/_*

खंडवा।सिंधी समाज खंडवा के सभी सम्माननीय परिवारों को पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा सूचना दी गई है कि इस वर्ष भी श्री पिपलेश्वर झूलेलाल भजन मंडली के विशेष सहयोग से सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन ससम्मान दीप दान कर विसर्जन हेतु विशेष व्यवस्था रखी गई है।तदनुसार 21 सितंबर 2025 रविवार अमावस्या के दिन सिंधी कॉलोनी गली नंबर 6 स्थित श्री झूलेलाल भगवान मंदिर के समक्ष अस्थाई पवित्र जलकुंड की व्यवस्था की गई है,जिसमें विधि विधान से मंदिर स्थित पवित्र कूप से शीतल और पावन जल भर कर और विशेष पूजन आरती और प्रार्थना अरदास कर आम जन हेतु यह विशेष व्यवस्था रखी जा रही है। पूज्य सिंधी पंचायत ने सभी समाज जन से निवेदन किया है कि रविवार संध्या 5:00 बजे से 6.30 बजे तक दीप विसर्जन कर इस सुविधा का लाभ लें।समाज की समस्त समाज सेवी संस्थाओं के विभिन्न पदाधिकारी सदस्यों से भी इस अवसर पर उपस्थित होने और प्रतिवर्ष अनुसार सहयोग की अपील की गई है।उक्त जानकारी सिंधी समाज के प्रभारी अध्यक्ष मोहन दीवान और प्रवक्ता कमल नागपाल ने दी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!