ताज़ा ख़बरें

डीआरएम पुनीत अग्रवाल ने मंडल के अधिकारियों के साथ खंडवा स्टेशन का निरीक्षण किया।

डीआरएम से मांग रखी खंडवा स्टेशन री डेवलपमेंट की डिजाइन, प्लानिंग से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराये । देश में चल रहै सेवा पखवाड़े के तहत श्री अग्रवाल ने स्टेशन और छपरा सूरत एक्सप्रेस में भी क्या निरीक्षण।

डीआरएम पुनीत अग्रवाल ने मंडल के अधिकारियों के साथ खंडवा स्टेशन का निरीक्षण किया।

डीआरएम से मांग रखी खंडवा स्टेशन री डेवलपमेंट की डिजाइन, प्लानिंग से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराये ।
देश में चल रहै सेवा पखवाड़े के तहत श्री अग्रवाल ने स्टेशन और छपरा सूरत एक्सप्रेस में भी क्या निरीक्षण।

खंडवा। भुसावल मंडल के डीआरएम पुनीत अग्रवाल शुक्रवार खंडवा स्टेशन पर मंडल के अधिकारियों की टीम साथ निरीक्षण के लिए पहुंचे इस दौरान रेल समिति सदस्य मनोज सोनी प्रवक्ता सुनिल जैन ने डीआरएम से मुलाकात कर खंडवा स्टेशन री डेवलपमेंट के संबंध में डिजाइन एवं प्लानिंग से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने की बात कही। डीआरएम अग्रवाल से मुलाकात के दौरान मनोज सोनी एवं सुनील जैन ने डीआरएम अग्रवाल से मांग की खंडवा स्टेशन की डेवलपमेंट कार्य के संबंध में आम जन के समक्ष इस विकास की योजना से अवगत कराया जावे तथा खंडवा स्टेशन री डेवलपमेंट कार्य में जनप्रतिनिधियों के सुझाव शामिल किया जाए जिससे भविष्य में शहर वासियों को पर्याप्त रेल यात्री सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। इस पर डीआरएम अग्रवाल ने कहा कि वह शीघ्र इस संबंध में संसद ज्ञानेश्वर पाटिल के साथ बैठक कर इस योजना को साझा कर जो सुझाव होंगे उनको शामिल करेंगे।इस दौरान, सीनियर डीसीएम अजय कुमार,सीनियर डिविजनल इंजीनियर इंजीनियर पंकज धावरे, सीनियर डिविजनल इंजीनियर नॉर्थ पंचम जाटव, ए ई एन हरि ओम मीणा, टी आई आर पी एफ संजीव कुमार, स्टेशन मैनेजर अरविंद साहा, कमर्शियल इंस्पेक्टर एन के शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। सांसद प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान डीआरएम पुनीत अग्रवाल सहित अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस से गांधी जी के जन्म दिवस पर चलने वाले सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्टेशन एवं ट्रेनों में स्वच्छता को लेकर भी निरीक्षण किया। इसको लेकर शाम 5:45 बजे ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के पैंट्री कार्ड सहित रेल कोच एसी और 3 टीयर में भी अवलोकन कर व्यवस्था को देखा। पैन्टी कार्ड में भी 10 मिनट रुक कर चीज का निरीक्षण किया सब्जियों से लेकर भोजन तक का अवलोकन किया। कुछ कमियों एवं स्वच्छता को लेकर श्री अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। पत्रकारों से चर्चा के दौरान श्री अग्रवाल ने कहा कि अभी इस समय पूरे देश में सेवा पखवाड़ा चल रहा है जिसके तहत पूरे भुसावल मंडल के साथ खंडवा में भी पहुंचा हूं। स्टेशन और ट्रेनों में अच्छी व्यवस्थाओं के साथ स्वच्छता भी रहे इसके दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।खंडवा रेलवे स्टेशन के री डेवलपमेंट को लेकर भी उन्होंने कहा कि तैयारी चल रही है टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है। चर्चा के दौरान श्री अग्रवाल के साथ मनोज सोनी और सुनील जैन उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!