भोपालमध्यप्रदेश

कज़ाखस्तान की मशहूर इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट 18 सितंबर को भोपाल आ रही

मेकअप आर्टिस्ट मास्टर क्लास का कार्यक्रम भोपाल में होने जा रहा है

लोकेशन रायसेन मध्य प्रदेश

रिपोर्टर विकास सियारिया

*कज़ाखस्तान की मशहूर इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट * 18 सितंबर को भोपाल आ रही  हैं

 

*भोपाल* ने हाल ही में एक भव्य इंटरनेशनल मेकअप मास्टरक्लास जिसका आयोजन *इंडियन ब्यूटी ऑर्गेनाइजेशन* ने किया और इसे रिकोड ने पावर किया। यह कार्यक्रम 18 सितम्बर 2025 को होटल वर्षिष इन, एम.पी. नगर ज़ोन 2 में किया जा रहा है। इस सेमिनार में *कज़ाखस्तान की मशहूर इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट *केंताएवा मेकअप* की उपस्थिति, जिन्होंने वन डे लुक एंड लर्न सेशन में नवीनतम मेकअप ट्रेंड्स और उन्नत तकनीकों का प्रदर्शन करेगी इस मास्टरक्लास में कई मेकअप आर्टिस्ट, प्रोफेशनल्स और ब्यूटी प्रेमियों ने भाग लेने जा रहे है प्रतिभागियों को इंटरनेशनल सर्टिफिकेट, लाइव डेमो और मेकअप आर्टिस्ट्री के नये आयामों की गहन जानकारी दी जायेगी इस आयोजन का श्रेय ममता शर्मा को जाता है, जिन्होंने इसे ब्यूटी इंडस्ट्री में अंतरराष्ट्रीय सीख और रचनात्मक आदान-प्रदान का यादगार मंच बना रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!