
मेरठ में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रविवार की रात हुए सड़क हादसे से तनाव फैल गया है। दौराला की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने मोदीपुरम के पल्हैड़ा गांव के रहने वाले विकास नाम के युवक को टक्कर मार दी।
हादसे में विकास गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद, कार चालक ने उन्हें इलाज कराने का झांसा देकर अपनी गाड़ी में बिठा लिया। लेकिन, चालक ने मानवता की सारी हदें पार करते हुए विकास को कंकरखेड़ा हाईवे पर एक नाले के पास फेंक दिया और फरार हो गया। इस घटना के बाद, सोमवार को इलाके में तनाव बढ़ गया है।
डॉक्टरों ने की मौत की पुष्टि
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सुचना देते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
आरोपी की गिरफ्तारी न करने का आरोप
हादसे की खबर लगते ही परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी चालक की गिरफ्तारी न होने से पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही। आक्रोशित लोगों ने थाने पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
इस दौरान पुलिस और सभासद के बीच नोकझोंक भी हुई। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए पुलिस ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। फिलहाल आरोपी कार चालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।









