
खंडवा जेसीआई द्वारा नेत्र प्रशिक्षण शिविर, स्कूली छात्रों का किया नेत्र परीक्षण
खण्डवा। खंडवा जेसीआई द्वारा जेसी सप्ताह के अंतर्गत आंखें हैं तो जहान है कार्यक्रम के अंतर्गत भंडारी पब्लिक स्कूल में बच्चों की आंखों की जांच करवाई । कुछ बच्चों के आंखों के नंबर आए ,कुछ बच्चों की आंखों में अन्य परेशानियां थी। जिन्हें उनके पालकों को बताया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुजाता मोरे ने कहा कि खंडवा जेसीआई जेसीज सप्ताह में हर क्षेत्र में काम कर रहा है ।विद्यार्थियों के लिए आई केम्प एक बड़ा काम है। पूर्व अध्यक्ष नागेश वालेंजकर ने कहा कि आंखें हैं तो जहानहै।आंखों की सुरक्षा का ध्यान रखना अति आवश्यक है। मुख्य अतिथि नीरज भंडारी ने कहा समय -समय पर बच्चों की जांच करवाना बहुत अच्छा कार्य है। शिविर के अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अनिल बाहेती ने कहाकि हम नेत्रदान की ओर भी ध्यान दें ।हर व्यक्ति नेत्रदान का संकल्प लें ताकि देश में जो लाखों लोग नेत्रहीन हैं वह भी देख सके ।लगभग 500 बच्चों चेकअप किया गया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि आयोजित नेत्र शिविर के अवसर पर डॉ मेघा प्रजापती , आरती भंडारी, प्राचार्य,अनुज खंडेलवाल, हर्षदीप अग्रवाल ,सावन पालीवाल, देव महोबिया, समाजसेवी सुनील जैन, रुद्राक्ष चौहान ,दीपक सोलंकी, प्रिन्स जिंदल एंव अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।आंखों की जांच पंकज शर्मा ,शशिकांत बंसल,एवं अन्य लोगों द्वारा की गई।











