
कुशीनगर जिले के सुकरौली विकासखंड के पिडरा ग्राम सभा में श्री देव महाराज मंदिर पिंडरा पुरुषोत्तमपुर में गणेश चतुर्थी पर गणेश पूजन के लिए स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार दोपह को किया गया। प्रतिमा विसर्जन के दौरान कलाकारों द्वारा भगवान गणेश व भगवान शंकर के भक्ति गीतों पर आकर्षक नृत्य व झांकियों की मनमोहक प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भक्ति के रस में सराबोर कर दिया। साथ में बज रहे डी जे की धुन पर श्रद्धालु युवा भी थिरकते रहे। प्रतिमा विसर्जन के लिए निकली यात्रा पिंडरा 22 टोले का भ्रमण करते हुए मझना नाला पहुंची जहां प्रतिमा का विसर्जन किया गया। श्री देव महाराज मंदिर पिंडरा पुरुषोत्तमपुर के द्वारा प्रतिवर्ष गणेश पूजा धूम धाम मनाया जाता है।









