
त्रिलोक न्यूज़ मध्य प्रदेश सहायक प्रमुख प्रवीण कुमार दुबे 8839125553

भोपाल के 6 बड़े घाटों पर शनिवार सुबह से ही गणेश मूर्तियों का विसर्जन शुरू हो गया है। बड़ी मूर्तियों को क्रेन और छोटी को कुंड में विसर्जित किया जा रहा है। वहीं, शहर में कुल 33 जगहों पर कुंड और स्टॉल बने हैं। जहां लोग ढोल-ढमाकों के साथ बप्पा को विदाई दे रहे हैं। देर रात तक मूर्तियों का विसर्जन चलेगा। यहां CCTV कैमरे रहेंगे तो गोताखोर और पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात किए गए हैं।
डोल ग्यारस (एकादशी) से निगम, प्रशासन और पुलिस अमला घाटों पर तैनात हो गया था, जो 8 सितंबर तक रहेगा। पूर्व में हुए हादसों को देखते हुए पानी में उतरकर मूर्ति विसर्जित करने की मनाही रहेगी। बड़ी मूर्तियों के लिए सभी घाटों पर क्रेन मौजूद है। पूजा-अर्चना के बाद लोग क्रेन पर मूर्ति रख रहे हैं, फिर तालाब में विसर्जित किया जा रहा है। छोटी मूर्तियों के लिए यहीं पर कुंड भी बने हैं। पिछले दो दिन से मूर्तियों का विसर्जन हो रहा है, लेकिन शनिवार को लाखों मूर्तियां विसर्जित होंगी।
भोपाल में गणेश विसर्जन की तस्वीरें…




शाम को निकलेगा सामूहिक जुलूस, देर रात पहुंचेगा हिंदू उत्सव समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि शाम 7 बजे से सेंट्रल लाइब्रेरी के पास से सामूहिक विसर्जन जुलूस शुरू होगा, जो इतवारा, मंगलवारा, हनुमानगंज, जनकपुरी, सिंधी मार्केट, सोमवारा होते हुए कमलापति घाट पहुंचेगा। जुलूस में करीब 200 झांकियां शामिल होंगी।
इन घाटों पर विसर्जित हो रही मूर्तियां खटलापुरा, प्रेमपुरा, संत हिरदाराम नगर बैरागढ़, हथाईखेड़ा डैम, शाहपुरा एवं आर्च ब्रिज के घाट पर मूर्तियों का विसर्जन किया जा रहा है।

यहां स्ट्रॉल बने बैरागढ़, पीर गेट, टीला जमालपुरा शॉपिंग कॉम्पलेक्स, डीआईजी बंगला चौराहा, पीपल चौराहा, नारियल खेड़ा, शाहजहांनाबाद, नादरा बस स्टैंड, कालीजी का मंदिर तलैया, शाहपुरा विसर्जन घाट, खटलापुरा, 5 नंबर तालाब, भोपाल रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर-1 की तरफ, वार्ड-10 जोन ऑफिस, प्रभात चौराहा, जोन-12 जोन ऑफिस सुभाषनगर, बावड़ियाकलां, आशिमा मॉल के सामने, अवधपुरी चौराहा, आनंद नगर वार्ड कार्यालय, मिनाल रेजीडेंसी, करोंद चौराहा, सर्वधर्म कॉलोनी, कोलार रोड स्थित डी-मार्ट के पास, लालघाटी चौराहा, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास, प्रेमपुरा घाट आदि।

वार्ड-जोन स्तर पर विसर्जन कुंड भी बने विसर्जन घाटों पर भीड़ कम से कम हो, इसके लिए नगर निगम की ओर से बड़े घाट के रूटों पर वार्ड और जोन स्तर पर जगह-जगह विसर्जन कुंड बनाए हैं। इसके लिए अलग-अलग इलाकों के प्रमुख तिराहे और चौराहों समेत मुख्य रूट पर 100 से ज्यादा विसर्जन कुंड बने हैं। यहां भी छोटी मूर्तियों के विसर्जन की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इस दौरान लोगों की धार्मिक भावनाओं का भी ध्यान रखा जा रहा है।
पूजन सामग्री को इकट्ठा कर रहे, बनेगी खाद लोग पूजा के दौरान निकलने वाली निर्माल्य सामग्री (फल, फूल, नारियल आदि) को पानी में प्रवाहित नहीं करेंगे। विसर्जन घाटों पर ही अलग से व्यवस्था है। निगमकर्मी इन्हें घाटों पर ही इकट्ठा कर रहे हैं। करीब 60 टन निर्माल्य निकलने का अनुमान है। फूल-मालाओं से जैविक खाद बनाई जाएगी। इन घाटों पर पिछले दो दिन से पूजन सामग्री इकट्ठा की जा रही है।
आज ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, रास्ते डायवर्ट रहेंगे
- सुबह 8 बजे से भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। खजूरी सड़क, लालघाटी, करोंद, भानपुर, एयरपोर्ट, जगदीशपुर रत्नागिरी समेत सभी प्रमुख एंट्री पॉइंट से बड़े वाहन शहर नहीं आ पाएंगे।
- शाम 5 बजे से भारत टॉकीज, नादरा बस स्टैंड और अल्पना तिराहा क्षेत्र में सिटी बस और मैजिक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
- शाम 6 बजे से मंगलवारा, दयानंद चौक और जुमेराती क्षेत्र से किसी भी वाहन को बस स्टैंड की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।
- रात 8 बजे से तीन मोहरा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले वाहन इस्लामी गेट और सिंधी कॉलोनी होकर ही निकल सकेंगे।
- अल्पना टॉकीज से नादरा की ओर जाने वाले वाहन संगम टॉकीज मार्ग से डायवर्ट होंगे।
- बैरागढ़ क्षेत्र में विसर्जन जुलूस सीहोर रोड से निकलेगा। इस दौरान भोपाल-इंदौर मार्ग पर डायवर्जन रहेगा। इंदौर- देवास की ओर जाने वाले वाहनों को लालघाटी से एयरपोर्ट तिराहा होते हुए बायपास का उपयोग करना होगा। वहीं, रेलवे स्टेशन, रोशनपुरा और न्यू मार्केट की ओर जाने वाले वाहनों के लिए भी वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं।
- पुलिस कंट्रोल रूम, जेल मुख्यालय, कोर्ट चौराहा, मैदा मिल, सुभाष नगर ओवरब्रिज से होकर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। उधर, इंदौर और सीहोर से आने वाली बसें हलालपुरा बस स्टैंड पर ही समाप्त होंगी। आईएसबीटी से चलने वाली बसें भारत टॉकीज और प्रभात चौराहा मार्ग से नहीं गुजर पाएंगी, उन्हें बायपास से निकाला जाएगा।
- गुना और ग्वालियर की बसों का संचालन भी हलालपुरा से ही होगा। बैरसिया की बसें बेस्ट प्राइज तिराहा तक ही आ पाएंगी।
- रात 7 बजे से मुख्य चल समारोह भारत टॉकीज चौराहे से रवाना होकर इतवारा, मंगलवारा, गल्ला मंडी, जुमैराती, मोती मस्जिद, कमला पार्क समेत कई प्रमुख मार्गों से गुजरेगा। इस दौरान आसपास के सभी मार्गों को बंद कर दिया जाएगा।
- रेत घाट क्षेत्र में प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा। भारत माता चौक पर जुलूस पहुंचने पर भदभदा पुल से सिटी डिपो की ओर यातायात बंद कर दिया जाएगा।












