ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

भोपाल का बड़ा तालाब ओवरफ्लो, भदभदा के गेट खोले:इंदौर में 3 मंजिला मकान ढहा, उज्जैन-राजगढ़ और नीमच में कारें बहीं; भारी बारिश का अलर्ट भोपाल

भोपाल का बड़ा तालाब ओवरफ्लो, भदभदा के गेट खोले:इंदौर में 3 मंजिला मकान ढहा, उज्जैन-राजगढ़ और नीमच में कारें बहीं; भारी बारिश का अलर्ट भोपाल

  त्रिलोक न्यूज़ मध्य प्रदेश सहायक प्रमुख प्रवीण कुमार दुबे 8839125553

भोपाल में भदभदा डैम का एक, रायसेन में हलाली डैम के तीन गेट खोले गए हैं। इंदौर में तेज बारिश के चलते मकान ढह गया। - Dainik Bhaskar

भोपाल में भदभदा डैम का एक, रायसेन में हलाली डैम के तीन गेट खोले गए हैं। इंदौर में तेज बारिश के चलते मकान ढह गया।

बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात हैं। कैचमेंट एरिया और सीहोर जिले में बारिश होने के बाद भोपाल के बड़ा तालाब में पानी का लेवल 1666.50 फीट तक पहुंच गया। इसके चलते भदभदा डैम के गेट सीजन में पहली बार खुले हैं। शनिवार सुबह 10.35 बजे महापौर मालती राय ने पूजा की, फिर बांध के दो गेट खोल दिए गए। पानी निकासी के बाद इनमें से एक गेट बंद कर दिया गया है। फिलहाल, कुल 11 में से एक गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।

रायसेन में हलाली बांध के 3 गेट 2-2 मीटर तक खोले गए हैं। इनसे 451.89 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है।

शुक्रवार को इंदौर के अम्मार नगर, खजराना में नाले किनारे बना तीन मंजिला मकान ढह गया। राजगढ़, नीमच और उज्जैन में कारें पानी में बह गईं। एक युवक लापता है। वहीं, इंदिरा सागर समेत 5 डैम के गेट खोलने पड़े।

रतलाम में खाचरौद रोड पर कुछ परिवार बच्चों के साथ पानी के बीच फंस गए थे। एसडीईआरएफ की टीम ने देर रात सभी लोगों को रेस्क्यू किया।

12 जिलों में साढ़े 4 इंच तक बारिश का अलर्ट मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को इंदौर में हल्की बारिश का दौर रहेगा जबकि उज्जैन समेत 12 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है, उनमें उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, झाबुआ, धार, शाजापुर, राजगढ़, गुना और श्योपुर शामिल हैं। यहां अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।

मध्यप्रदेश में बारिश की तस्वीरें…

भोपाल में भदभदा डैम का एक गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
भोपाल में भदभदा डैम का एक गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
हलाली डैम के 3 गेट 2-2 मीटर तक खोले गए हैं।
हलाली डैम के 3 गेट 2-2 मीटर तक खोले गए हैं।
इंदौर में नाले किनारे बना तीन मंजिला मकान ढह गया।
इंदौर में नाले किनारे बना तीन मंजिला मकान ढह गया।
नीमच जिले के रतनगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की गाड़ी पानी के बीच फंस गई।
नीमच जिले के रतनगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की गाड़ी पानी के बीच फंस गई।
राजगढ़ के सारंगपुर में कालीसिंध नदी के पुल से एक कार नीचे गिर गई।
राजगढ़ के सारंगपुर में कालीसिंध नदी के पुल से एक कार नीचे गिर गई।
खाचरौद में पुलिया पार करते समय कार बागेड़ी नदी में बह गई। ड्राइवर को ग्रामीणों ने बचाया।
खाचरौद में पुलिया पार करते समय कार बागेड़ी नदी में बह गई। ड्राइवर को ग्रामीणों ने बचाया।
नर्मदापुरम के नांदिया में देनवा नदी उफनी है। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर इसे पार कर रहे हैं।
नर्मदापुरम के नांदिया में देनवा नदी उफनी है। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर इसे पार कर रहे हैं।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!