ताज़ा ख़बरें

जिले का गौरव – राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से नवाज़ी जाएँगी श्रीमती श्रद्धा गुप्ता गंगराड़े।

खास खबर

जिले का गौरव – राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से नवाज़ी जाएँगी श्रीमती श्रद्धा गुप्ता गंगराड़े।

सितंबर माह में शिक्षक सम्मान समारोह में श्रद्धा गुप्ता राज्यपाल के हाथों होगी सम्मानित।

खंडवा। हर्ष का विषय विषय है कि खंडवा जिले की शिक्षिका अपनी महत्वपूर्ण भूमिका से शिक्षक होने का कर्तव्य निभा रही है उसी के चलते शिक्षिका श्रद्धा गुप्ता गंगराड़े को लगातार राष्ट्र एवं प्रदेश स्तरीय सम्मान से नवाजा जा रहा है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि भोपाल में आगामी सितंबर माह में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा श्रीमती श्रद्धा गुप्ता गंगराड़े (विज्ञान शिक्षिका, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय) को शिक्षा क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों और नवाचारों हेतु सम्मानित किया जाएगा।
*यह सम्मान न केवल विद्यालय बल्कि सम्पूर्ण जिले के लिए गर्व की बात*
*उपलब्धियाँ एवं योगदान*

विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु निरंतर नवाचार 3 डी लेसन प्लान, एआई टीचर, ऑगमेंटेड रियलिटी, माइनग्राफ्ट जैसे आधुनिक माध्यमों का प्रयोग।
360 डिग्री वैल्यूएशन एवं गतिविधि-आधारित शिक्षण से सीखने को रोचक व उपयोगी बनाया।
विद्यालय में नामांकन वृद्धि एवं ठहराव दर सुधार में विशेष योगदान।
अनेक वर्षों से 100% परीक्षा परिणाम का सफल नेतृत्व। विद्यालय की छात्राओं का चयन भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में हुआ, जहाँ उनके प्रोजेक्ट को आई एस आर ओ के अध्यक्ष डॉ. एस. सोमनाथ ने सराहा। सुनील जैन ने बताया कि शिक्षिका स्वयं भी विज्ञान मंथन यात्रा हेतु चयनित हुईं, जहाँ मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव एवं शिक्षा मंत्री ने उन्हें सम्मानित किया। एडोब प्रोजेक्ट पर उत्कृष्ट कार्य कर उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंद्र सिंह परमार के समक्ष सफल प्रेजेंटेशन। शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन – राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित।

*मार्गदर्शक एवं सहयोगी*

जिला शिक्षा अधिकारी एस. सोलंकी ने इसे जिले का गौरव बताते हुए कहा –
“श्रीमती गुप्ता की उपलब्धियाँ हमारे पूरे जिले के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनका यह सम्मान जिले के प्रत्येक शिक्षक के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा।”
डायट प्राचार्य श्री केशव पाराशर ने भी कहा कि यह सम्मान जिले की शैक्षिक गुणवत्ता का परिचायक है और अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणा बनेगा।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय निंबोरकर ने सदैव मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शिक्षण कार्यों को दिशा दी। वे स्वयं शिक्षिका की प्रेरणा बने और हमेशा नवीन प्रयोगों के लिए प्रोत्साहित करते रहे। इस अवसर पर शिक्षिका श्रीमती श्रद्धा गुप्ता गंगराड़े ने भावुक शब्दों में सभी का आभार व्यक्त किया। “यह उपलब्धि केवल मेरी नहीं, बल्कि मेरे विद्यार्थियों, मेरे सहकर्मी शिक्षकों, मेरे मार्गदर्शक प्राचार्य डॉ. संजय निंबोरकर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस. सोलंकी, डायट प्राचार्य श्री केशव पाराशर रुस्तमपुर प्राचार्य सहित पूरे शिक्षा परिवार की है। मैं हृदय से अपने पति, अपने माता-पिता, अपने परिवार और सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद करती हूँ, जिनके सहयोग और आशीर्वाद से मुझे निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। यह सम्मान मेरे जीवन की अमूल्य पूँजी है।”

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!