
लायन्स व लियो क्लब खण्डवा ने मिट्टी के गणेश प्रशिक्षक धर्मेंद्र व मनोज जौहरी का किया सम्मान।
सैकड़ो शिक्षार्थियों ने मिट्टी के श्री गणेश की प्रतिमा बनाकर घरों में की विराजित।
खण्डवा। पर्यावरण संरक्षण और जल प्रदूषण रोकने की दिशा में खण्डवा में लगातार सराहनीय पहल की जा रही है। गणेशोत्सव पर इस बार भी लायन्स क्लब व लियो क्लब खण्डवा ने मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने व घरों में मिट्टी के गणेश विराजित करने का संदेश दिया। क्लब के नारायण बाहेती ने बताया कि लायन्स व लियो क्लब खण्डवा द्वारा वर्षों से लायन्स क्लब व विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से मिट्टी के गणेश बनाने का नि:शुल्क प्रशिक्षण देने वाले धर्मेंद्र जौहरी व मनोज जौहरी बंधुओं का सम्मान किया। जौहरी बन्धुओ ने 9 वर्षों में 12,000 से अधिक लोगों को मिट्टी के गणेश स्वयं की विशेष मिट्टी तैयार कर प्रशिक्षण दिया गया।
लायन्स क्लब अध्यक्ष आशा उपाध्याय, सचिव ओमप्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पवन लाड़ तथा लियो क्लब अध्यक्ष सुमीत परिहार, सचिव अभिषु शर्मा और कोषाध्यक्ष केतन वर्मा के नेतृत्व में आयोजित सम्मान समारोह में जौहरी बन्धुओ का सम्मान पत्र,शाल,श्रीफल व माला से सम्मान किया गया। जौहरी बन्धुओ से प्रशिक्षित नागरिक घर-घर में स्वयं निर्मित गणेश प्रतिमा की स्थापना कर रहे हैं।
*प्रकृति के साथ जुड़कर मनाएँ पर्व*
इस अवसर पर समाजसेवी सुनील जैन एवं वक्ताओं ने कहा कि मिट्टी की प्रतिमाओं से जहाँ जल स्रोत सुरक्षित रहते हैं, वहीं श्रद्धालु अपनी भक्ति को भी प्रकृति के साथ जोड़ पाते हैं। इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी पर मिट्टी के गणेश का वितरण किया गया, जिससे नागरिकों को स्वच्छ और हरित पर्व मनाने की प्रेरणा मिली।
*प्रशिक्षकों का अमूल्य योगदान*
सम्मानित जौहरी बंधुओं ने न केवल लोगों को प्रतिमा निर्माण की कला सिखाई, बल्कि समाज को यह भी संदेश दिया कि धर्म और पर्यावरण का समन्वय ही सच्ची भक्ति है। उनके सतत प्रयासों से आज हजारों परिवार पर्यावरण-मित्र गणेश प्रतिमा की स्थापना कर रहे हैं।
*पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी*
लायन्स क्लब अध्यक्ष आशा उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ जल और निर्मल वातावरण देना हमारी जिम्मेदारी है। त्योहारों को प्रकृति से जोड़कर मनाना ही सच्चा उत्सव है। मिट्टी के गणेश बनाने का यह अभियान पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक बन चुका है।
*समाजसेवियों की रही उपस्थिति*
कार्यक्रम में समाजसेवी सुनील जैन, अखिलेश गुप्ता, गांधी प्रसाद गदले, नारायण बाहेती, राजीव शर्मा, अपूर्व उपाध्याय, सुशीला गदले सहित बड़ी संख्या में लायन्स व लियो क्लब के सदस्य मौजूद रहे। सभी ने प्रशिक्षकों का सम्मान कर इस अभियान को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।












