



रिपोर्टर – – भव्य जैन
झाबुआ। वार्ड क्रमांक 12 गोपाल कॉलोनी के निवासियों ने अपने वार्ड में व्याप्त समस्याओं को लेकर नगर पालिका में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वार्ड पार्षद विनय भाबोर भी उनके साथ मौजूद रहे। निवासियों ने जल्द से जल्द इन समस्याओं का निराकरण करने की मांग की।
निवासियों ने ज्ञापन में बताया कि वार्ड में कई गंभीर समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं—
1. स्ट्रीट लाइट बंद – वार्ड की छोटी-छोटी गलियों में स्ट्रीट लाइटें बंद होने से शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। अंधेरे के कारण चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं और चोर आए दिन मोटरसाइकिल, स्कूटर व अन्य वाहनों से पेट्रोल चोरी करने का प्रयास करते हैं।
2. बिजली खंभों का अभाव – वार्ड की कई गलियों में बिजली के खंभे तक नहीं लगाए गए हैं। घरों के ऊपर से बिजली की केवल बांधी गई है, जिससे बड़े हादसे होने की आशंका बनी रहती है।
3. पीने के पानी की समस्या – नई पाइपलाइन डालने के लिए ठेकेदार ने सड़क पर गड्ढे खोद दिए, पुराने नल कनेक्शन काट दिए, लेकिन कर्मी के अभाव में काम अधूरा छोड़ दिया गया। इससे लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है और गड्ढों की वजह से लोगों को पैदल चलने व वाहनों के निकलने में परेशानी हो रही है।
4. मुख्य सड़क पर फुटपाथ का अभाव – गोपाल कॉलोनी की मुख्य सड़क, जो राणापुर मार्ग से जुड़ी है, पर दिनभर भारी वाहन, बसें व चारपहिया वाहन चलते रहते हैं। सड़क की व्यस्तता के कारण लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो जाता है और आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। निवासियों ने कई बार फुटपाथ निर्माण की मांग की, लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई।
5. मनचले बाइक चालक युवकों से परेशान वार्ड की जनता — राणापुर की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग होने की वजह से यहां पर दो पहिया वाहन चालक दिनभर तेज गति से वाहन निकलते हैं जिससे कई बार पैदल चलने वाले लोग इन वाहनों की चपेट में आकर घायल हो जाते हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री बिट्टू सिंगर ने निवासियों की समस्याओं को सुनकर उनको यह आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याएं जायज हैं और जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।












