
वृजेश कुमार रिपोर्ट सोनभद्र विंढमगज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत करहिया में बकरी चोरों का मामला दहशत में दिन मंगलवार को घर के बगल में बच्चों द्वारा बकरी चराने के लिए ले गए थे बच्चों को प्यास लगी तो बच्चे घर आ गए इस बीच चोरों ने 14 बकरी को लेकर फरार हो गए बकरी स्वामी नंदलाल चेरो पुत्र मोती चेरो रामलाल चेरो पुत्र धीरू चेरो यह दोनों बकरी स्वामी का मिलकर 14 बकरियों को चोरों ने चुरा कर ले गये काफी खोजबीन करने के बाद बकरी मुख्यबीर की सूचना से पूरान पानी गिधिया के बगल से प्राप्त किया गया जिसे प्रशासन को सुचना मिलते जाच मे चुट गयी मौका देख चोर भागने सफल रहे बाकी शेष बकरी ग्राम प्रधान अरविंद कुमार सपुर्द मे है ये दोनों बकरी स्वामी अपना अपना बकरी लेकर घर आ गए इस बाबत में थाना अध्यक्ष कौन से सेल फोन से संपर्क करने की कोशिश किया संपर्क नहीं हो पाया