ताज़ा ख़बरें

परम पूजनीय अम्माजी के स्मृति दिवस पर तथा श्रद्धालू स्वर्गीय दयालदास सुखिया के स्मरण में

श्री आनंदपूर दरबार में सत्संग व निःशुल्क नेत्र शिबिर का आयोजन संपन्न

चालीसगाव के श्री परमहंस अद्वैत मंदिर श्री आनंदपुरी दरबार में रविवार तीन अगस्त को सुबह परम पूजनीय अम्माजी के स्मरण दिवस के अवसर पर तथा स्वर्गीय दयालदास लोकुमल सुखिया के पांचवे पुण्य तिथि के उपलक्ष में उनके सुपुत्र जितू सुखिया,राकेश सुखिया व उनकी धर्मपत्नी लतादेवी ने मिलकर सत्संग का आयोजन कराया. इस अवसर पर सुखिया परिवार के सभी सदस्य तथा सभी दरबार प्रेमी सत्संग में उपस्थित रहे.

सुबह 11 बजे दोनो की याद में निःशुल्क नेत्र शिबिर का आयोजन किया गया. जिसमें दरबार प्रेमियो एवं अन्य लोगो ने इस निःशुल्क शिबिर में नेत्र जांच का लाभ उठाया.

नेत्र शिबिर में संत बाबा गुरुदासराम सेवा संस्थान के सहयोग से शिवकला नेत्रालय संभाजी नगर के प्रमुख डॉक्टर विक्रम और उनके पिताश्री नानकराम ठाकूर,डॉक्टर मानिक नागोलकर ,डॉक्टर शीतल मेश्राम, डॉक्टर रोहित अग्निहोत्री व डॉक्टर सुरेश चावला आदि आये हुए थे. उनके साथ शिवकला नेत्रालय का पुरा स्टाफ जिस में भारती राठोड, प्रगति गिरी,राज ठाकूर, तरनदीप बिंद्रा, कविता बोराडे, दीपिका गायकवाड, आकांक्षा जाधव,निकिता अन्नदाते, हिना शेख, माधुरी चिधडे, सन्नी यादव आदि सेवा में उपस्थित थे.


दरबार के दादा सुशीलजी,दादी पद्माजी,दादी भारतीजी ने भी दरबार में नेत्र जांच शिबिर में आये हुए डॉक्टर्स, डॉक्टर्स के साथ आया उनका पुरा स्टाफ को प्रसाद भेट वस्तू देकर स्वागत किया. स्वर्गीय दयालदास सुखिया के सुपुत्र जितू व राकेश के साथ साथ उनका सारा सुखिया परिवार एवं दरबार के सेवादरियों ने नेत्र शिबिर में आये हुए श्रद्धालूगणो का स्वागत कर प्रसाद वितरित किया.
महेश सुखिया,ताराचंद सुखिया,शंकर सुखिया,मास्टर घनश्यामदास ओचानी, विजय आहुजा,राजेश दिवाणी,दीपक गोपलाणी,अमरावती वाले दीपक आहुजा, श्याम गोविंदाणी,भगवान कोडवाणी,वेनसी धर्मांनी,आशिष मुरपाणी,विजय कुमार पवानी, लतादेवी सुखिया, श्रीमती कविता सुखिया,सोनम सुखिया,आरती सुखिया,आरती लालवाणी,सरला पवानी व अन्य भक्त व भक्तानियोने सेवा कार्य किया.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!