
*किशोर प्रेरणा मंच के वाईस ऑफ खण्डवा में 19 वर्ष से अधिक आयु के गायको का ऑडीशन सम्पन्न*
*68 वर्षीय बुजुर्ग ने भी गायन प्रतियोगिता में भाग लिया भाग*
खण्डवा।किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच द्वारा आयोजित बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित वाइस ऑफ खंडवा के ए वर्ग के 19 वर्ष से अधिक आयु के प्रतियोगियों के ऑडिशन में विभन्न स्थानों से आये युवा व बुजुर्ग गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी। किशोर दा,मोहम्मद रफी,स्वर कोकिला लता जी व अन्य गायकों के गीतों से श्रोता झूमने पर मजबूर हुये। किशोर दा की नगरी खंडवा में किशोर दा द्वारा अपने माता पिता की स्मृति में बनाएं गौरी कुंज सभागृह में गरिमामय उपस्थिति में आयोजन सम्पन्न हुआ । जानकारी देते हुए मंच के प्रवक्ता सुनील जैन व सचिव नारायण बाहेती ने बताया कि अध्यक्ष रणवीर सिंह चावला, सचिव नारायण बाहेती, उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह उबेजा,उपाध्यक्ष आशीष चटकेले, उपाध्यक्ष सुनील सकरगाये, कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्रसिंह सोलंकी व अतुल अत्रिवाल के निर्देशन में ए राउंड सीनियर ग्रुप का ऑडिशन प्रारंभ हुआ। निर्णायक के रूप में विनय शुक्ला,गौरव खरे एवं निशा तिवारी ने उपस्थित होकर अपनी टिप्स देते हुए निर्णय दिए। कार्यक्रम में शुभारंभ अवसर पर अतिथि के रूप में ए एस पी महेंद्र तारणेकर,भाजपा के वरिष्ठ धर्मेंद बजाज व पदाधिकारियों ने किशोर दा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर वाईस ऑफ खण्डवा प्रतियोगिता के ए ग्रुप के ऑडिशन का शुभारंभ किया। महेंद्र तारणेकर ने गीत की प्रस्तुति दी। शाम को ऑडिशन समापन अवसर पर क्वार्टरफाइनल के सर्टिफिकेट प्रदान करने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में बैंक ऑफ इंडिया से पंकज मिश्र,जेसीआई से झोन वाइस प्रेसिडेंट अभिषेक ,पूर्व झोंन प्रेसिडेंट अमृता शर्मा,अध्यक्ष सुजाता मोरे,सुनील बंसल जिंदल,नागेश वालेंजकर, लायन्स क्लब खण्डवा के सचिव ओमप्रकाश अग्रवाल, उपस्थित हुए।अध्यक्ष रणवीर सिंह चावला ने ए ग्रुप की प्रतियोगिता व संस्था की जानकारी दी । रेहान खान ने सर्वाधिक 133अंक प्राप्त किये। 80 प्रतियोगी में से 25 प्रतियोगियों का चयन क्वार्टरफाइनल के लिए किया गया। टेबुलेशन टीम में सह सचिव सुरेंद्र सिंह सोलंकी, मनोज शाह,अनुराग राठौड़, अमीन खान ने व रजिस्ट्रेशन कार्य हरदीप सिंह छाबड़ा ने किया। निर्णायकों ने सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी। हाथों क्वार्टरफाइनल के लिये प्रतियोगियो को सर्टिफिकेट प्रदान किये। प्रतियोगिता में रेहान खान खरगोन ने 109 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतियोगियो का चयन क्वार्टरफाइनल के लिए किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी, लायन्स क्लब खण्डवा, लायन्स क्लब खण्डवा आनंद,रोटरी क्लब खण्डवा निमाड़,रोटरी क्लब,जेसीआई, विभिन्न कराओगे ग्रुप व विभिन्न संस्थाओं के सदस्य व समाजसेवी जन उपस्थित रहे। 30 जुलाई बुधवार को सभी ग्रुप का क्वार्टर फाइनल प्रातः 10 बजे से गौरीकुंज सभागृह में होगा।कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र सोहनी,प्रदीप जैन व मंगलेश तोमर ने किया। साउंड व्यवस्था संतोष ज्ञानी ने की।फोटो व वीडियोग्राफी कैलाश पटेल ने की। इस अवसर पर मंच के प्रवक्ता सुनील जैन शरद खंडेलवाल, राकेश पाठक,एन के दवे,विजय राठी, अनिल बाहेती राजीव शर्मा, ने विभिन्न व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित हुए।मंच के सचिव नारायण बाहेती ने सभी सहयोगियों का आभार माना।
1 अगस्त को गौरीकुंज सभागृह में सभी गायकों के लिए निःशुल्क खुला मंच रहेगा। सभी अपने गायन की प्रस्तुति दे सकेंगे।