
*कवि कला संगम परिवार द्वारा हुआ साहित्यिक कार्यक्रम के साथ वृक्षारोपण का आयोजन*
*बढ़ते कदम शिक्षा की ओर संस्था संस्थापक व संचालिका राजमाला आर्य को किया सम्मानित*
खंडवा। कवि कला संगम परिवार (ककस ) के तत्वावधान में ज्ञान कुंज कालोनी के विनायक विला में सम्मान, कविता पाठ एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ। ककस प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमला भद्रावले एवं राजेश आर्य उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जगदीशचंद्र चौरे ने की। अतिथियों द्वारा माँ शारदा एवं भारत माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। ककस संस्थापक सुनील चौरे उपमन्यु ने कहा कि आज “बढ़ते कदम शिक्षा की ओर…” की संस्था की संस्थापक व संचालिका राजमाला आर्य का उनके सामाजिक योगदान को देखते हुए ककस परिवार द्वारा पुष्पमाला, शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर जयश्री तिवारी ने शिव आराधना के साथ पद्य रचना सुनाई। वही मंगला चौरे ने कविता एवं कमला भद्रावले ने भजन की प्रस्तुति दी। अखिलेश सांवले एवं भूपेंद्र मौर्य ने वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए काव्यपाठ किया। अजितेश आर्य एवं शुभम देवड़ा ने राजमाला आर्य के उत्तम सामाजिक कार्य करने के फलस्वरूप उन्हें सम्मानित करने के लिए बधाई दी। वही श्रृंगार रस की रचना सुनाई। गोपाल नायक एवं सिंधी साहित्यकार निर्मल मंगवानी ने भी वृक्षों को लगाने पर बल देते हुए कहा कि अन्यथा असंतुलन होने पर प्राणी को शुद्ध वायु मिलना मुश्किल होगा। अतिथि राजेश आर्य ने कहा कि ककस के द्वारा होने वाले कार्यक्रम उद्देश्य परख होते है। इस अवसर पर उन्होंने एक गीत गुनगुनाया। महेश मूलचंदानी व्दारा अपनी मधुर आवाज में सांई भजन की प्रस्तुति के माध्यम से माहौल को भक्तिमयी कर सभी को निहाल किया। अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में राजमाला आर्य ने कहा कि बढ़ते कदम शिक्षा की ओर संस्था जरूरतमंद बच्चों को सहयोग प्रदान करती है। जिसमें अदभुत सुखानुभूति होती है। ककस के संस्थापक श्री चौरे उपमन्यु का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह सभी को मंच प्रदान कर आगे ले जा रहे है। अंत में डॉ जगदीशचंद्र चौरे ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि घनघोर बादलों ने न बरस कर विनायक विला में हो रहे कार्यक्रम पर उपकार किया। आप सभी को साधुवाद जो उपस्थित रहे। कार्यक्रम पश्चात ककस एवं शिक्षा के बढ़ते कदम के सदस्यों ने ज्ञान कुंज स्थित बगीचे में वृक्षारोपण किया। संचालन सुनिल चौरे एवं अन्त में आभार अजितेश आर्य ने माना।