ताज़ा ख़बरें

मंगलवार नाग मंदिरों में उमड़ेगें श्रद्धालु,

जिलेभर में नागपंचमी पर्व श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा,

मंगलवार नाग मंदिरों में उमड़ेगें श्रद्धालु,

जिलेभर में नागपंचमी पर्व श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा,

गादियों से निकली छड़ियों का होगा पूजन,

खंडवा। जिले भर में श्रावण शुक्ल की पंचमी को नागपंचमी पर्व श्रद्धा से मनाया जाएगा। श्रावण के इस पवित्र माह में जहां सभी श्रद्धालु भोले की भक्ति में लीन होते हैं वही नागपंचमी पर नाग मंदिरों और शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेगें यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहेगा। नगर के प्रमुख मंदिरों से छड़ी यात्रा भी निकाली जाएगी। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि हमारा भारत देश धर्म और संस्कृति पर आधारित देश है जहां देवी देवताओं के साथ पेड़ पौधों और पशु पक्षियों के भी पूजा का महत्व है। प्राचीन परंपरा के अनुसार वर्षों से नाग पंचमी के पर्व पर श्रद्धालु नाग देवता की पूजा अर्चना करते हैं। नाग मंदिर में पहुंचकर नाग देवता का पूजन कर पूजन कर श्रीफल और दूध चढ़ाते हैं। शहर के प्रमुख रामेश्वर कुंड स्थित नाग मंदिर, दीनदयालपुरम स्थित भीलट देव मंदिर, कुंडलेश्वर वार्ड स्थित भीलटदेव मंदिर, ब्राहमणपुरी स्थित श्री भीलटदेव नाग मंदिर, हाटकेश्वर वार्ड स्थित श्री मुकंदराम महाराज नाग मंदिर खंडवा के समीप रोशनाई नाग मंदिर सहित कई मंदिरों में श्रद्धालु पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि वर्षों पूर्व नाग पंचमी के पर्व पर सपेरे बड़ी संख्या में शहर में घूम कर पिलाओ नाग को दूध की गुंज सुनाई देती थी। पशु पक्षी क्रुरता के चलते सपेरे को नाग नागिन का जोड़ा लेकर चलने पर प्रतिबंध वन विभाग द्वारा लगाया गया हें। अब सपेरे लुका छुपी मुश्किल से नजर आते हैं। नाग पंचमी पर्व पर दिनभर सपेरो पर वन विभाग की टीम नजर रखेगी। विगत दिनों सपेरों के द्वारा नाग नागिन दिखाने पर एक व्यक्ति को नाग ने डंस लिया था इसको देखते हुए सपेरो पर और ज्यादा करवाई संभव है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!