महाविद्यालय भीकनगांव में कंप्यूटर और वनस्पति शास्त्र विषय में एक-एक पद के लिए आवेदन आमंत्रित
खरगोन 18 जुलाई 2025।यक टंट्या मामा शासकीय महाविद्यालय भीकनगांव, जिला खरगोन (म.प्र.) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जनभागीदारी समिति/स्ववित्तीय योजना के अंतर्गत अतिथि विद्वानों के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। महाविद्यालय में कंप्यूटर और वनस्पति शास्त्र विषय में एक-एक पद के लिए योग्य उम्मीदवारों की आवश्यकता है। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित विषय में M.CA/M.Sc/NET/SET/M.PHIL/Ph.D. योग्यता रखते हों। चयनित अतिथि विद्वानों को अधिकतम 11 माह के लिए प्रतिमाह 12 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र समस्त स्वप्रमाणित प्रमाणपत्रों की प्रतियों सहित 24 जुलाई 2025 तक महाविद्यालय में सीधे, डाक या ई-मेल के माध्यम से प्राचार्य/सचिव को भेज सकते हैं। आवेदन लिफाफे पर विषय का नाम एवं पाठ्यक्रम का स्पष्ट उल्लेख करना होगा। वहीं प्रत्येक विषय के लिए पृथक आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य है।