खेल परिसर की शेष रिक्त सीटों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
📝 खरगोन 18 जुलाई 2025। मेनगांव स्थित शासकीय बालक क्रीड़ा परिसर खरगोन के आवासीय परिसर के लिए 16 जुलाई को प्रवेश हेतु शारीरिक पात्रता परीक्षण किया गया था। परिसर के कोच श्री योगेश वाघ ने बताया कि प्रथम चरण के प्रवेश परीक्षा के बाद भी परिसर में आधी से ज्यादा सीटें रिक्त रह जाने से सहायक आयुक्त श्री इकबाल आदिल के निर्देशानुसार शेष रिक्त सीटों के लिए 24 जुलाई को पुनः प्रवेश की कार्यवाही की जा रही है। प्रवेश के लिए कक्षा छठी से 9वी तक में अध्यनरत छात्र अपने समस्त दस्तावेज एवं फिटनेस सर्टिफिकेट के साथ प्रातः 09 बजे स्टेडियम मैदान में उपस्थित होकर लॉन्ग जंप, हाई जंप, 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़ शटल रन आदि परीक्षण किए जाएंगे। जिसके आधार पर खेल परिसर में प्रवेश दिया जाएगा