ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत जिले के स्कूलों में चलाया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम।

 

रिपोर्टर= भव्य जैन

 

18/07/2025

झाबुआ =मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संचालित “नशे से दूरी है, जरूरी” अभियान के अंतर्गत झाबुआ जिले में नशामुक्ति के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस अभियान का संचालन पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

 

आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को रक्षा सखी पुलिस टीम द्वारा कालीदेवी थाना क्षेत्र के शासकीय कन्या उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय रामा, मंडी प्रांगण कालीदेवी, शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय रामा कालीदेवी एवं आसपास के क्षेत्रों में नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया तथा युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, बैनर, पंपलेट, सोशल मीडिया, के माध्यम से आमजन को नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया जा रहा है।

 

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, महिलाओं एवं युवाओं ने भाग लिया और नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाने की इस पहल की सराहना की। अभियान का उद्देश्य समाज को नशामुक्त बनाना और विशेषकर नई पीढ़ी को स्वस्थ एवं सुरक्षित भविष्य की ओर अग्रसर करना है।

 

झाबुआ पुलिस का यह प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!