ताज़ा ख़बरें

*कटनी जीआरपी ने पकड़ा चोर, ₹90,000 का कीमती लैपटॉप किया जप्त*

लोकेशन कटनी

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

*कटनी* -जीआरपी थाना की कार्रवाई, रेल यात्रियों की सुरक्षा में मिली सफलता रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम को लेकर जबलपुर रेल इकाई ने सख्त कदम उठाए हैं। इसी क्रम में जीआरपी थाना कटनी द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे ₹90,000 मूल्य का HP कंपनी का लैपटॉप बरामद किया गया है।

 

 

दिनांक 17 जुलाई 2025 को फरियादी विथियानाथम एआर (उम्र 32 वर्ष, निवासी आदित्यपुर, जमशेदपुर, झारखंड) उत्कल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18477) के कोच B/1 की सीट नंबर 61 पर यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान उनका लैपटॉप बैग चोरी हो गया, जिसमें HP कंपनी का एक कीमती लैपटॉप (सीरियल नंबर 5CG1421BDS) रखा हुआ था।

 

सूचना मिलते ही जीआरपी थाना कटनी में अपराध क्रमांक 854/25, धारा 305(सी) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

 

तत्काल जांच में सफलता:

दिनांक 18 जुलाई को जीआरपी ने आरोपी दीपक अहिरवार (उम्र 25 वर्ष, निवासी रामघाट मोहल्ला, शाहगढ़, जिला सागर) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एचपी टैग लगे बैग में वही चुराया गया सिल्वर रंग का HP लैपटॉप बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹90,000 है। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है।

 

टीम की उल्लेखनीय भूमिका:

इस कार्रवाई में निरीक्षक एल.पी. कश्यप के नेतृत्व में गठित जीआरपी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में उप निरीक्षक अनिल मरावी, प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र शर्मा, शिवेन्द्र सिंह, आरक्षक अभिषेक सिंह, सुनील परस्ते, बलिस्टर, धर्मेन्द्र राजभर, महिला आरक्षक अंजना सिकरवार, प्रिया सिंह, सौरभ सिरसाठ, राकेश डेहरिया, रितेश कुरील, नबाब पटवा तथा आरपीएफ जबलपुर के सहायक उप निरीक्षक अमित सिंह शामिल थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!