परिवहन विभाग द्वारा मेनगांव में चलाया वाहन चेकिंग अभियान
दो यात्री बसों के फिटनेस निरस्त
📝खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
खरगोन 16 जुलाई 2025। कलेक्टर सुश्री मित्तल के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा कसरावद रोड स्थित मेनगांव में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अति. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती रितु अग्रवाल द्वारा नवरत्न पब्लिक स्कूल की बस एमपी-12-ईएफ-7355 को बगैर टैक्स, फिटनेस, परमिट एवं 15 वर्ष से अधिक पुराने होने के बाद भी संचालन करते पाये जाने पर जब्त कर कार्यालय में खड़ी की गई है। वहीं एक अन्य बस एमपी-7-पी-0774 बिना फिटनेस एवं परमिट के संचालित पाये जाने पर कसरावद थाने मे जब्त कर खड़ी की गई है। इसके अतिरिक्त निजी यात्री बसों की भी जांच की गई। इसमें वाहन क्रमांक वा.क्र. एमपी-09-एफए-2754 एवं एमपी-46-पी-0142 को म.प्र. मोटरयान अधिनियम 1988 के नियमानुसार यांत्रिकी दृष्टी से ठीक नहीं होने पर यात्री बसों के फिटनेस निरस्त किये गये।