
*स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए बना बड़ी मुसीबत, बिजली का बिल देख उड़ रहे लोगों के होश*
*वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद जैन के नेतृत्व में सद्भावना मंच के सदस्यों ने किए मेल*
खंडवा। नगर में स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को दोगुना बिल मिलने की शिकायतें सदभावना मंच पर आ रही है, बिल बढ़ने से लोगों में गुस्सा है। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। ऊर्जा निगम जांच और जागरूकता अभियान चलाने का दावा कर रहा है।लेकिन परिवर्तन की प्रक्रिया उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बन गई हैं। जबकि उपभोक्ता मीटर बदलने के बाद बढ़े हुए बिलों से परेशान हैं। नया मीटर लगने के बाद कई इलाकों में लोगों को दोगुना या उससे भी अधिक बिल मिल रहा है। ऐसे में क्षेत्रवासियों का गुस्सा स्मार्ट मीटर को लेकर बढ़ रहा है। जबकि पूर्व में मीटरों में किसी तरह की कोई शिकायत या कमी नहीं थी फिर भी इन्हें क्यों हटाया गया यह बात समझ से परे हैं! इसीलिए सद्भावना मंच यह मांग करता है कि स्मार्ट मीटरों की व्यवस्था को पूर्वत रखा जाये यह बात सदभावना संस्थापक प्रमोद जैन ने मंच सदस्यों की उपस्थिति में स्मार्ट मीटरों की लगातार आ रही शिकायतों को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री को ई मेल करते हुए कही।
यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डॉ.जगदीशचंद्र चौरे, सुरेंद्र गीते, गणेश भावसार, निर्मल मंगवानी, मनीष गुप्ता, राधेश्याम शाक्य, चंद्रकांत मेश्राम और कमल नागपाल सहित अनेक सदस्यों ने ईमेल किये।