
आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर मदकोटा मंडल की बैठक गणेश गौशाला में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भैरू सिंह जी चौहान उपस्थित रहे
बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेश जी आर्य ने की मंचासीन अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष लालसिंह जी सेवाखेड़ी कालूसिंहजी मदकोटा व पूर्व मंडल महामंत्री रामप्रसाद जी व जनपद सदस्य दिनेशसिंहजी व सरपंच लालसिंहजी कमलसिंह मदनसिंहजी पोपसिंह जी थे
बैठक में उपस्थित मंडल के पदाधिकारि वरिष्ठ व सक्रिय कार्यकर्ता बूथ के अध्यक्ष महामंत्री शक्ति केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे
बैठक का संचालन मंडल महामंत्री नागुसिंह चौहान ने किया व
आभार हिम्मतसिंह जामली ने माना
घर-घर तिरंगा अभियान,तिरंगा यात्रा, श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्म जयंती , पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धे अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि एवं विभाजन की विभीषिका, अभियानों के निमित्त योजना बनाई गई।।