उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

मुजफ्फरनगर में महिला की गला काटकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

मुजफ्फरनगर में महिला की गला काटकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

संवाददाता योगेश कुमार

मुजफ्फरनगर। थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गांव में एक महिला की गला काटकर हत्या किए जाने की घटना से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सिटी राजू कुमार साव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम पहुंची।सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। घटना थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गांव में हुई, जहां 55 वर्षीय बबीता, पत्नी चंद्रपाल, जो एक एएनएम (ऑक्जिलरी नर्स मिडवाइफ) के रूप में कार्यरत थीं, की हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति को बबीता के घर में प्रवेश करते और निकलते हुए देखा गया है। ग्रामवासियों की मदद से संदिग्ध की पहचान की जा रही है, और संभावना है कि वह उसी गांव का निवासी हो सकता है।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर पुलिस और एफएसएल की टीमें जांच में जुटी हैं, और ग्रामवासियों से पूछताछ की जा रही है। सीओ ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!