
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी –रेलवे पुलिस के जवान ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए लाखों के जेवरात से भरा पर्स महिला यात्री को वापस सौंप दिया। यह मामला 29 जून 2025 का है, जब ट्रेन नंबर 13202 एलटीटी-पटना जनता एक्सप्रेस के ए-2 कोच में सफर कर रही जबलपुर निवासी एक महिला यात्री का कीमती सामान ट्रेन में छूट गया था।
जानकारी के अनुसार, गोरखपुर थाना क्षेत्र की रतन कॉलोनी निवासी 68 वर्षीय शशि अबरोल पत्नी बीएम अबरोल का सोने के जेवरात और नगदी से भरा पर्स ट्रेन में छूट गया था। महिला के अनुसार, पर्स में सोने की चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, नाक की कीलें और लगभग ₹5000 की नकदी थी, जिसकी कुल कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई गई।
इस बीच, प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर तैनात रेलवे पुलिस के प्रआर. 429 राघवेन्द्र शर्मा को ड्यूटी के दौरान उक्त पर्स मिला। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए ऑन ड्यूटी टिकट चेकिंग स्टाफ (टीसी) की मदद से पीएनआर नंबर से महिला का मोबाइल नंबर प्राप्त कर उनसे संपर्क साधा।
संपर्क के बाद महिला को कटनी रेलवे थाना बुलाया गया, जहां उन्होंने अपने पर्स और उसमें रखे जेवरातों की पहचान की। संतुष्टि के बाद प्रआर. राघवेन्द्र शर्मा द्वारा दिनांक 17 जुलाई 2025 को महिला यात्री को उनका सामान विधिवत सुपुर्द किया गया।
इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक लालता प्रसाद कश्यप द्वारा दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया कि प्रआर. राघवेन्द्र शर्मा की ईमानदारी प्रशंसा योग्य है और इससे पुलिस की छवि मजबूत होती है।
रेलवे पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही और जवान की ईमानदारी से एक बार फिर यह साबित हो गया कि यदि नीयत साफ हो तो खोया हुआ विश्वास और सामान दोनों लौटाया जा सकता है।