
*नगर सीमा विस्तार हेतु गठित समिति की बैठक सम्पन्न — मोकलगांव एवं सुरगांव जोशी के ग्रामवासियों को दी गई मूलभूत शहरी सुविधाओं की जानकारी*
खंडवा नगर पालिक निगम द्वारा ग्राम पंचायत मोकलगांव एवं सुरगांव जोशी को खंडवा की नगर सीमा में शामिल करने हेतु गठित समिति की बैठक दोनों ग्रामों में क्रमशः आयोजित की गई। इन बैठकों में समिति अध्यक्ष एवं सदस्य श्री एस. आर. सिटोले, श्री राधेश्याम उपाध्याय, श्री संजय शुक्ला, श्री गोपाल चौहान, श्री प्रकाश राजपूत, श्री अशोक तारे, श्री हरीश दुबे एवं श्री भरत मेहना उपस्थित रहे।
मोकलगांव में आयोजित बैठक में ग्राम सरपंच श्रीमती मंजुला बाई, श्री कमलेश, श्री हकचंद सोनी, श्री सावन असरे, श्री गजराज सिंह एवं श्री लक्ष्मण सिंह की सहभागिता रही। वहीं सुरगांव जोशी में आयोजित बैठक में ग्राम सरपंच श्री कमलेश पटेल के साथ श्री रामचंद पटेल, श्री हुकुम पटेल, श्री नारायण पटेल, श्री लक्ष्मीनारायण पटेल एवं श्री नारायण उपस्थित रहे।
उपायुक्त श्री एस. आर. सिटोले की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दोनों ग्रामों के सरपंचों, सचिवों एवं ग्रामवासियों को नगर क्षेत्र में शामिल होने के पश्चात मिलने वाली मूलभूत शहरी सुविधाओं की जानकारी दी गई। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, जल कनेक्शन, शहरी आजीविका मिशन, पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत ऋण सुविधा एवं घर-घर कचरा कलेक्शन जैसी सेवाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की गई।
साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि ग्राम की सीमा जब नगरीय क्षेत्र में शामिल होगी, तो मकान, प्लॉट अथवा कृषि भूमि जैसे स्थायी संपत्तियों के मूल्य में वृद्धि होगी जिससे ग्रामवासियों को आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा।