ताज़ा ख़बरें

बड़ौद आलोट रोड़ मार्ग पर ग्राम पिपलिया विजय केसमीप

बडौद से संजय जैन की रिपोर्ट

बड़ौद आलोट रोड़ मार्ग पर ग्राम पिपलिया विजय के समीप 14 जुलाई को बाइक सवार और बोलेरो वाहन की आमने सामने हुई टक्कर के मामले में बडौद पुलिस ने बोलेरो वाहन के अज्ञात चालक के विरुद्ध प्रकरण किया दर्ज

 

बड़ोद आलोट रोड मार्ग पर ग्राम पिपलिया विजय की समीप 14 जुलाई को ग्राम गुराडिया निवासी नारायण लाल अपनी बाइक क्रमांक एमपी 70,ZC, 3524 से बड़ोद की तरफ आ रहे थे तभी ग्राम पिपलिया के समीप एक बोलेरो वाहन क्रमांक MP,09 BA ,9007 के चालक द्वारा तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी थी जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे गंभीर अवस्था में आगर जिला अस्पताल रेफर किया गया था।बता दे कि वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया था बडौद पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त कर थाने पर खड़ा करवाया है बड़ोद पुलिस ने फरियादी शंकर पिता नारायण लाल सूर्यवंशी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम गुराड़िया की शिकायत पर बोलेरो वाहन के अज्ञात चालक के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है और अज्ञात चालक की तलाश की जा रही है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!