
मेडिसिन अपडेट निमाड़ 2025: चिकित्सा क्षेत्र में ऐतिहासिक सम्मेलन का हुआ सफल आयोजन,
खंडवा।। “मेडिसिन अपडेट निमाड़ 2025” चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक एवं अत्यंत सफल आयोजन सिद्ध हुआ। यह पहली बार था जब निमाड़ क्षेत्र में 15 से अधिक सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर एक मंच पर एकत्रित हुए और उन्होंने चिकित्सा विज्ञान के नवीनतम अनुसंधानों, तकनीकों एवं उपचार पद्धतियों पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि सिहाडा रोड स्थित होटल राज रेसिडेंसी मैं डॉक्टरो की आयोजित संगोष्ठी में प्रमुख वक्ताओं में डॉ. राजीव गुप्ता (कार्डियोलॉजिस्ट, भोपाल), डॉ. ए. के. पंचोलिया, डॉ. संदीप जुलका, डॉ. बी. के. सेठिया, डॉ. उमेश मसंद, डॉ. राजेश अग्रवाल (वरिष्ठ फिजीशियन), डॉ. रोशन राव (कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ. अजय जैन (गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट), डॉ. मयूर अग्रवाल (एंडोक्रिनोलॉजिस्ट), डॉ. सूरज वर्मा, डॉ. अभिजीत खंडेलवाल (पल्मनोलॉजिस्ट), डॉ. वरुण कटारिया (न्यूरोलॉजिस्ट) और डॉ. अर्पित नीमा (नेफ्रोलॉजिस्ट) जैसे विशेषज्ञों ने भाग लिया। सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. संजय श्रीवास्तव ने की, जबकि आयोजन सचिव के रूप में डॉ. आशीष मंडलोई और डॉ. पंकज जैन ने आयोजन की कमान संभाली। वैज्ञानिक सचिव की भूमिका डॉ. रंजीत बडोले, डॉ. मोहित गर्ग एवं डॉ. भूपेंद्र सिंह चौहान ने निभाई। सम्मेलन में खंडवा के डॉक्टर पी. एस. दवे एवं बुरहानपुर के डॉ. रमेश कापड़िया को “लाइफटाइम अचीवमेंट” पुरस्कार प्रदान किया गया ! निमाड़ क्षेत्र के अनुभवी चिकित्सक जो समाज सेवा में भी अग्रणी है रहे हैं ऐसे बुरहानपुर के डॉ. आई .ल. मूंदड़ा, खंडवा के डॉ एस एल गुप्ता खरगोन के डॉ रमेश नीमा बड़वाह के डॉ. ओ पी टैगर सनावद के डॉ सुरेश रांका एवं खंडवा के ही डॉ शक्ति सिंह राठौड़ को “कम्युनिटी सर्विस अवार्ड “से सम्मानित किया गया। सुनील जैन ने बताया कि इस सम्मेलन में निमाड़ क्षेत्र से लगभग 150 चिकित्सकों ने सक्रिय सहभागिता की, जिनमें शासकीय एवं निजी क्षेत्र के डॉक्टरों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। विभिन्न सत्रों में अद्यतन चिकित्सा विषयों पर विस्तृत चर्चाएं हुईं, जिससे प्रतिभागी चिकित्सकों को अपने नैदानिक कौशल को और अधिक सुदृढ़ करने का अवसर प्राप्त हुआ।डॉ. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह सम्मेलन निमाड़ क्षेत्र के चिकित्सकों के लिए आधुनिक चिकित्सा ज्ञान को आत्मसात करने का एक सशक्त माध्यम बना है। उन्होंने इसे क्षेत्र के चिकित्सा इतिहास में एक मील का पत्थर बताते हुए भविष्य में ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।मेडिसिन अपडेट निमाड़ 2025 के आयोजन सचिव के रूप में डॉ. आशीष मंडलोई एवं डॉ पंकज जैन ने बताया कि इस सम्मेलन ने शहरी चिकित्सा विशेषज्ञों और निमाड़ क्षेत्र के चिकित्सकों को एक मंच पर लाकर निमाड़ के डॉक्टरों को प्रदेश भर के विशेषज्ञों से जोड़ने का कार्य किया, और आयोजन को एक सशक्त शैक्षणिक आंदोलन का स्वरूप दिया।
यह सम्मेलन केवल व्याख्यान न होकर, चिकित्सकों के लिए व्यावहारिक ज्ञान और अपडेट्स का जीवंत अनुभव बने जिसमें वे सफल रहे।