ताज़ा ख़बरें

कोतवाली पुलिस द्वारा फिशरिज एक्ट मे 01 आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही

जुआ एक्ट प्रकरण मे 10 आरोपियों व सट्टा एक्ट प्रकरण मे 02 आरोपियों सहित एनडीपीएस एक्ट प्रकरण मे 01 आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही

कोतवाली पुलिस द्वारा फिशरिज एक्ट मे 01 आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही
जुआ एक्ट प्रकरण मे 10 आरोपियों व सट्टा एक्ट प्रकरण मे 02 आरोपियों सहित एनडीपीएस एक्ट प्रकरण मे 01 आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही
खंडवा, 13 जुलाई 2025 पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन मे दिनांक 12.07.25 को कुल 11 गिरफ़्तारी, 03 स्थाई वारंट जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग-अलग न्यायालय के तामील किये गए।
दिनांक 12.07.25 को थाना पंधाना के आरोपी दिगम्बर सोनवड़े पिता बालू सोनवड़े जाति कोली, उम्र 28 साल, निवासी प्लाट नम्बर 08 केशव नगर डिडोली थाना डिडोली सूरत के कब्जे से 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 5000/- रूपये का जप्त किया गया। उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
दिनांक 12.07.25 को थाना कोतवाली के आरोपी नीरज पिता प्रहलाद फूलमाली उम्र 25 साल निवासी दादाजी वार्ड गणगौर गली संजय नगर खंडवा थाना पदमनगर जिला खंडवा को जिला कलेक्टर महोदय खंडवा द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करते व अवैध मछली का परिवहन करते हुये पकडा जिसके कब्जे से 28 नग मछली कुल वजन 118 किलोग्राम कुल कीमती 11 हजार रूपये की जप्त की गई। उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 5 फिशरिज एक्ट व 223 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।
दिनांक 12.07.25 को अवैध शराब विक्रेताओ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना मांधाता के आरोपी धर्मेन्द्र पिता फत्तु मकवाने जाति भील उम्र 26 साल नि.पीपलीया बेडी के कब्जे से 15 लीटर कच्ची आथ भट्टी महुआ शराब कीमती 1500/-रूपये की जप्त की गई| उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
दिनांक 12.07.25 को थाना मोघट रोड़ के आरोपीगण 1. बलराज पिता प्रेमसिंह नायक जाति बंजारा उम्र 44 साल निवासी स्मार्टसिटी थाना मोघट रोड जिला खंडवा 2. प्रमोद पिता दशरथ प्रसाद मिश्रा उम्र 46 साल निवासी आदर्श नगर थाना मोघट रोड जिला खंडवा 3. ताराचंद पिता श्रीधर खैराज जाति बलाही उम्र 58 साल निवासी कैलाश नगर थाना मोघट रोड जिला खंडवा हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिनके कब्जे से 1500 रुपये नगदी व 52 ताश के पत्ते जप्त किये गये। आरोपीगण 1. पंकेश उर्फ पंकज पिता चंपालाल कास्डे जाति कोरकू उम्र 24 साल निवासी हरई थान चिचोली जिला बैतूल 2. बृज किशोर पिता पूनमचंद डोंगरे जाति बलाई उम्र 40 साल निवासी सोडलपुर थाना टिमरनी जिला हरदा, 3. अभिषेक पिता जगदीश कोगे जाति बलाई उम्र 23 साल निवासी चारवा थाना छिपावड़ जिला हरदा, 4. हरकेश पिता विष्णु प्रसाद सावनेर जाति बलाई उम्र 25 साल निवासी चारवा थाना छिपावड़ जिला हरदा हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिनके कब्जे से 1050/-रुपये नगदी व 52 ताश के पत्ते जप्त किये गये। थाना मूंदी के आरोपी 1. नानकराम पिता किशोर, 2. मोतीराम पिता दयाराम, 3. राहुल पिता कमल तीनो नि. मूंदी को हार जीत का जुआ खेलते हुए पकडा जिनके कब्जे से 52 ताश पत्ते एवं नगदी 950 रू की जप्त की गई। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
दिनांक 12.07.25 को थाना मोघट रोड के आरोपी लोकेश पिता भारत सिह अंकेल उम्र 27 साल निवासी चारवा थाना छीपावड जिला हरदा हाल सिंघाड तलाई जनता स्कूल के पास खण्डवा को सट्टा अंक लिखी पर्चिया लेते व देते पकडा जिसके कब्जे से 3 सट्टा अंक लिखी पर्ची व नगदी 380 रुपये जप्त किया गया। थाना जावर के आरोपी महेश पिता तुलसीराम यादव उम्र 31 साल निवासी ग्राम सुरगाँव बंजारी थानाजावर के कब्जे से सट्टा अंक लिखी पर्ची व लीड पेन जप्त किया गया। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
दिनांक 12.07.25 को जिला खंडवा मे समस्त थाना प्रभारियों द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट ना लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 07 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 2550/-रुपये वसूल किए गए है। उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
जिले के विभिन्न थानो मे दिनांक 12.07.25 को कुल 42 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 126/135 BNSS के तहत 29 प्रकरणों मे 35 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 170 BNSS के तहत 05 प्रकरण मे 07 अनावेदकों के विरुद्ध अनावेदकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिले में कुल 18 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही की गई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!