ताज़ा ख़बरें

राखी एवं लाइफस्टाइल एक्सिबिशन की तैयारियां अंतिम चरणों मे

खास खबर

खण्डवा//अग्रवाल बहु मंडल एवं अग्रवाल महिला मंडल द्वारा दिनांक 17 जुलाई को अग्रवाल धर्मशाला खंडवा में आयोजित होने जा रहे राखी एवं लाइफस्टाइल एक्सिबिशन की तैयारियां अंतिम चरणों मे है, अग्रवाल बहु मंडल की सचिव अलका अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष स्मिता अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस एक्सिबिशन को लेकर महिलाओं में उत्साह रहता है, एक ही कैंपस में राखी, गृह सज्जा और दैनंदिन उपयोग की वस्तुओं ,गिफ्ट आइटम्स ,हस्तनिर्मित आर्ट वर्क, भगवान की पोशाख, आर्टिफिशियल ज्वेलरी के आकर्षक, मनमोहक 100 से अधिक स्टाल खंडवा सहित खरगोन,जलगाँव, बुरहानपुर,भुसावल,सनावद , इंदौर आदि नगरों की महिलाओं द्वारा लगाए जा रहे है । इस वर्ष भी भरपूर प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है ,साथ ही स्वादिष्ट व्यंजन और फ़ूड स्टाल भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। न्यूनतम मूल्य और आकर्षक डिस्काउंट के साथ खरीदी करना साथ मे महा तंबोला और फ्री तंबोला में भी अनेक उपहार जीतने का अवसर रहता है।
इस संबंध में बहु मंडल और महिला मंडल की मीटिंग में एक्सिबिशन का लाभ अधिक से अधिक संख्या में खंडवा एवं आसपास की महिलाएं ले इसके लिए अधिकाधिक संपर्क करने का का निर्णय लिया । बारिश के मौसम के कारण सभी स्टाल वाटरप्रूफ शेड में रहेंगे। मीटिंग में महिला मंडल अध्यक्ष चंचल अग्रवाल, गायत्री अग्रवाल, मंजू अग्रवाल,उमा अग्रवाल ,माया अग्रवाल बहु मंडल अध्यक्ष रानी गुप्ता , अलका अग्रवाल,स्मिता अग्रवाल, नीलू अग्रवाल उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!