
गुरु पूर्णिमा उत्सव पर मंत्री श्री शाह ने दादाजी धाम पहुंचकर किए दर्शन,
गुरु शिष्य परंपरा केवल परंपरा नहीं बल्कि श्रद्धा समर्पण और मार्गदर्शन का प्रतीक है, ,,मंत्री विजय शाह,,
खंडवा।। दादाजी का आशीर्वाद सभी दादाजी के भक्तों पर सदैव बना रहता है।
हरसूद विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह दादाजी के आशीर्वाद से क्षेत्र की जनता की सेवा के माध्यम से अजेय योद्धा के रूप में मशहूर है। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि दादाजी के आशीर्वाद से लगातार एक ही क्षेत्र का वर्षों से प्रतिनिधित्व कर गरीब आदिवासी एवं क्षेत्र की जनता की सेवा के माध्यम से उन्हें लगातार सफलता प्राप्त होती है। गुरु पूर्णिमा उत्सव के चलते कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह शुक्रवार को दादाजी धाम पहुंचे और उन्होंने नर्मदा माई,बड़े दादा जी, छोटे दादा जी के चरणों में नमन कर हरसूद विधानसभा क्षेत्र एवं प्रदेश की सुख समृद्धि खुशहाली के लिए चादर पेश कर धुनी माई में आहुती प्रदान की। इस अवसर पर मंत्री श्री शाह ने कहा कि धर्म और संस्कृति के इस भारतवर्ष में गुरु शिष्य परंपरा केवल सांस्कृतिक परंपरा नहीं बल्कि श्रद्धा समर्पण और मार्गदर्शन का प्रतीक है।गुरु पूर्णिमा का यह पावन पर्व हमें अपने जीवन में गुरुओं के महत्व की याद दिलाता है। गुरुजनों के आशीर्वाद से ही हमें हर कार्य में सफलता मिलती हें। मंत्री श्री शाह के साथ आशीष चटकेले,सुनील जैन, सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला, संतोष कुमरावत, नीरज पाराशर, अजय श्रीवास्तव, अजय दीक्षित साथ थे।