
*मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर निगम अधिकारियों को किया गया सम्मानित*
(मई 2025 माह में 100% संतुष्टि दर प्राप्त करने वाले विभागों को प्रशंसा पत्र प्रदान)
खंडवा, दिनांक 11 जुलाई 2025 —
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में मई 2025 माह के दौरान नगर निगम खंडवा द्वारा दर्ज की गई शिकायतों के समाधान को लेकर नगर निगम खंडवा ने मध्यप्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के अंतर्गत नगर निगम ने कुल 91.97% वेटेज प्राप्त करते हुए प्रदेश के शीर्ष 5 नगर निकायों में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
इस सराहनीय प्रदर्शन के लिए निगम के अंतर्गत आने वाले उन विभागों के अधिकारियों को महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव एवं आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिनके विभागों से संबंधित शिकायतों को 100% संतुष्टि के साथ पूर्ण रूप से निराकृत किया गया।
प्रशंसा पत्र प्राप्त करने वालों में प्रभारी बाजार अधिकारी श्री प्रकाश राजपूत, उपयंत्री श्री सर्वेश मिश्रा, श्री राजेश कलम, झोन प्रभारी श्री धीरज डावे, श्री भुवन श्रीमाली, श्री सखाराम भट्ट, श्री अजय पटेल, श्री जाकिर अहमद, श्री मनीष पंजाबी तथा प्रकाश विभाग प्रभारी श्री भूपेन्द्र बिसेन शामिल रहे। इन सभी अधिकारियों के विभागों द्वारा मई 2025 माह में प्राप्त समस्त शिकायतों का समयबद्ध और संतोषजनक निराकरण किया गया, जिसके चलते नगर निगम खंडवा को प्रदेश स्तर पर यह गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त हुआ।
*सीएम हेल्पलाइन की मॉनिटरिंग में विशेष योगदान*
इस अवसर पर आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत द्वारा सीएम हेल्पलाइन की सतत मॉनिटरिंग, रिपोर्ट संकलन एवं समयबद्ध प्रेषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ऑपरेटर शुभम वर्मा की भी विशेष सराहना की गई।
*महापौर द्वारा दी गई शुभकामनाएं*
महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करने की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा कि “यह उपलब्धि नगर निगम खंडवा की टीम भावना, समयबद्ध कार्यशैली एवं जनता के प्रति उत्तरदायित्व को दर्शाती है।”