ताज़ा ख़बरें

*प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन*

खास खबर

*प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन*
(खंडवा में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से हितग्राही जुड़े, संतोषी माता वार्ड में महापौर ने किया गृह प्रवेश समारोह)

खंडवा, दिनांक 11 जुलाई 2025 —
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत आज संपूर्ण मध्यप्रदेश में 60 हजार से अधिक हितग्राहियों को आवासीय हितलाभ वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस भव्य आयोजन का मुख्य कार्यक्रम इंदौर स्थित ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में हुआ, जिसका सीधा प्रसारण खंडवा नगर निगम सभागृह में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया गया। इस सीधी प्रसारण में खंडवा के सैकड़ों हितग्राही शामिल हुए।

खंडवा नगरीय क्षेत्र के लगभग 3000 हितग्राहियों के खातों में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किश्त अंतरित की गई। साथ ही हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए। नगर निगम सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत, पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण, एवं निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव द्वारा हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए तथा उन्होंने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में नागरिकों से प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।

*गृह प्रवेश समारोह का आयोजन संतोषी माता वार्ड में*
कार्यक्रम के अंतर्गत संतोषी माता वार्ड क्रमांक 32 में गृह प्रवेश समारोह का आयोजन महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा, वार्ड पार्षद श्री राजेश यादव, आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत, अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। महापौर महोदय ने हितग्राहियों के घरों में स्वयं पहुंचकर फीता काटकर गृह प्रवेश का कार्यक्रम संपन्न कराया, जिससे हितग्राहियों में विशेष उत्साह एवं संतोष का वातावरण देखने को मिला।

कार्यक्रम में लाभान्वित हितग्राहियों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ने उनके वर्षों पुराने सपनों को साकार किया है। पारदर्शिता से लाभ प्राप्त होना और समय पर किश्त का ट्रांसफर होने से उनका शासन पर विश्वास और भी प्रबल हुआ है। हितग्राहियों ने प्रशासन और निगम टीम का आभार व्यक्त किया।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!