
थाना वजीरगज क्षेत्र अंतर्गत दो मोटरसाइकिल आपस आपस में हुई जोरदार भिड़ंत जिसमें 01 व्यक्ति हुआ घायल और 04 व्यक्ति की मृत्यु हो गई घटनास्थल पर जाकर जिलाधिकारी बदायूं और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया
थाना वजीरगंज अंतर्गत ग्राम अलुवा के निकट दो बाइक आपस में आमने-सामने से टकरा गई जिसमें 05 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए इसमें 04 व्यक्ति (1)बच्चूसिंह से पुत्र कुंवरसेन उम्र 50 बर्ष (2) सोमपाल पुत्र जागन उम्र 55 बर्ष (3) अतर सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह 43 बर्ष (4) संजयसिंह पुत्र बच्चूसिंह उम्र 30 बर्ष समस्त निवासीगण ग्राम करखेडी़ थाना बिसौली की मृत्यु हो गई और (1) व्यक्ति घायल अशोक पुत्र भूदेव मीणा 33 बर्ष निवासी उपरोक्त जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी बदायूं अवनीश कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के. के.सरोज क्षेत्राधिकार सहसवान कर्मवीर सिंह उप जिलाधिकारी बिसौली श्रीमती शशि कृष्णा द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया
(पंडित मोनू मिश्रा की रिपोर्ट)