प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक और टॉप क्लास एजुकेशन छात्रवृत्ति योजनाओं का ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
📝 खरगोन – दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए तीन प्रमुख छात्रवृत्ति योजनाओं का ऑनलाइन आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर 25 जून 2025 से प्रारंभ कर दिया गया है।
उप संचालक सामाजिक न्याय श्री धर्मेन्द्र गांगले ने बताया कि प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कक्षा 9वी से 10वी, पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कक्षा 11वी से यूजी, पीजी, डिप्लोमा स्तर तथा टॉप क्लास एजुकेशन (मान्य संस्थानों के लिए) श्रेणियों में छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। प्री-मैट्रिक योजना के लिए 31 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि पोस्ट-मैट्रिक और टॉप क्लास एजुकेशन योजनाओं के लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। दोषपूर्ण आवेदनों का सत्यापन प्री-मैट्रिक के लिए 15 अगस्त 2025 तथा अन्य पोस्ट-मैट्रिक और टॉप क्लास एजुकेशन योजनाओं के लिए 15 नवम्बर 2025 तक किया जाएगा।
इसी प्रकार संस्थान द्वारा आवेदन सत्यापन की अंतिम तिथि प्री-मैट्रिक के लिए 15 सितम्बर और पोस्ट-मैट्रिक और टॉप क्लास एजुकेशन योजनाओं के लिए 15 नवम्बर 2025 है। इच्छुक विद्यार्थी विस्तृत जानकारी एवं आवेदन के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल https://sholarships.gov.in पर जाकर निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदन कर सकते हैं।