फतेहपुर जिले के थाना सुल्तानपुर घोष छेत्र के गांव चक हैबतपुर मे इमाम हुसैन की याद मे तीजा मनाया गया जिसमे छेत्र के लोग उपस्थित थे.. दूर दराज से मातम अंजुम मन आये नौहा पढ़ने! जिसमे दौलतपुर कौशाम्बी और फतेहपुर से नाथूपुर की टीम पढ़ने आई नौहा.. गाँव के लोग आये हुआ दूर से लोगों का इस्तक़बाल किया और नौहा पढ़ने वालों को इनाम दे के सम्मानित किया. हैबतपुर कमेटी की तरफ से मौजूद.. सत्तार अली जाकिर अली अहमद हसन सय्यद मोहम्मद यासीन सय्यद अफसर अली इब्राहिम गुलाम नूरी आदि लोग कमेटी के लोग इंतेज़ाम देख रहे थे..